तीन टी20 खेलने सितंबर में भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
दोनों के बीच इस सीरीज़ को टी20 विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
10-May-2022
अगले साल, फ़रवरी और मार्च में ऑस्ट्रेलिया टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने भी भारत आएगी • AFP/Getty Images
भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सितंबर में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी।
फ़ॉक्सस्पोर्ट्सडॉटकॉमडॉटएयू की रिपोर्ट के मुताबिक, "ऑस्ट्रेलिया की टीम ज़िंबाब्वे, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घर में सीरीज़ खेलेगी और इसके बाद सितंबर में भारत आएगी। इस सीरीज़ को अक्तूबर और नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है।
अगले साल, फ़रवरी और मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने भी भारत आएगी।
भारत को अगली सीरीज़ नौ जून से 19 जून तक साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है, इसके बाद दो टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का भी दौरा करना है।
वहीं एक जुलाई को भारतीय टीम को पिछले साल कोविड की वजह से स्थगित हुआ पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच खेलने भी इंग्लैंड जाना है।
वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इसके बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ भी होगी।