मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

रोहित : पंत को लेकर हम अतिरिक्त सतर्क

बेंगलुरु टेस्‍ट की चौथी पारी में भी पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु में पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग नहीं करने देने का फै़सला हाल ही में उनके दोनों घुटनों की सर्जरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया था और वे "अतिरिक्त सतर्कता" बरतना चाहते थे, ताकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ के वर्कलोड को कम किया जा सके।
रोहित ने रविवार को न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ भारत की आठ विकेट से हार के बाद कहा, "उनके पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ है, इसलिए हम सभी जानते हैं कि वह किस दौर से गुज़रे हैं। यह हमारे लिए सिर्फ़ थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं। यहां तक ​​कि जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब भी वह आराम से दौड़ नहीं पा रहे थे। वह सिर्फ गेंद को स्टैंड में भेजने की कोशिश कर रहे थे।"
टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में डेवन कॉन्‍वे को स्टंप करने का प्रयास करते समय गेंद पंत के दाहिने घुटने में लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए। पंत दर्द से कराहते दिखे और और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया। चौथे दिन वह बल्लेबाज़ी करने उतरे और तीन घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाज़ी करते हुए 105 गेंदों पर 99 रन बनाए। हालांकि कई बार उन्हें लड़खड़ाते हुए भी देखा गया। न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में वह एक बार फिर विकेटकीपिंग नहीं करते दिखे।
दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद करीब डेढ़ साल तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बाद पंत की वापसी को केवल छह महीने हुए हैं, जहां उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने IPL 2024 में वापसी की और उसके बाद टी20 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से वापसी की। पिछले महीने के अंत में बांग्लादेश के ख़‍िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला करीब दो साल में उनकी पहली श्रृंखला थी।
रोहित ने कहा, "उनकी कई छोटी सर्जरी हुई हैं, उनके घुटने की एक बड़ी सर्जरी हुई है और ईमानदारी से कहें तो पिछले डेढ़ साल में वह काफ़ी सदमे से गुजरे हैं। तो यह सिर्फ़ अतिरिक्त सावधानी बरतने के बारे में है।"
"जब आप कीपिंग कर रहे होते हैं, तो आपको अपने घुटने हर गेंद से पहले मोड़कर रखना होता है हमने सोचा कि उसके लिए यही सही है कि वह मैदान से बाहर रहे और 100 प्रतिशत सही होने पर वापसी करे।"
बल्‍लेबाज़ी करते हुए पंत ने अपने ही अंदाज़ में नौ चौके और पांच छक्‍के लगाए जिसमें एक 107 मीटर का छक्‍का एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के बाहर गिरा। रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि पंत को काफ़ी स्‍वतंत्रता दी जाए क्‍योंकि उसने अपने माइंडसेट से कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं।"
रोहित ने मुस्‍कुराते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कोई नहीं जानता कि उसके दिमाग़ में क्या चल रहा है। वह तय करता है कि उसे क्या करना है। मुझे नहीं लगता कि आपको उससे कुछ भी बात करने की ज़रूरत है। हमने उनसे इस बारे में बात की कि कृपया स्थिति और इस तरह की चीज़ों को समझें, लेकिन वह ऋषभ है। वह एक निश्चित तरीके़ से खेलना चाहता है और फिर एक कप्तान के रूप में, एक कोच के रूप में, हम उसका समर्थन करना चाहते हैं क्योंकि जैसे उसने हमारे लिए परिणाम दिए। वह मानसिकता है, इसलिए हम उसे स्‍वतंत्र रूप से खेलने देते हैं।"

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।