मैच (34)
IND vs SA (1)
ILT20 (3)
The Ashes (1)
SMAT (17)
NPL (3)
NZ vs WI (1)
WBBL (3)
ENG Lions Tour (1)
Sheffield Shield (3)
Sa Women vs IRE Women (1)
ख़बरें

जून जुलाई में साउथ अफ़्रीका की मेज़बानी करेगी भारतीय महिला टीम

बेंगलुरु और चेन्नई में सभी मैच खेले जाएंगे

Try and wiping the smile off Harmanpreet Kaur's face, India vs Australia, only women's Test, Mumbai, 4th day, December 24, 2023

अगले साल भारत में एकदिवसीय विश्व कप भी खेला जाना है  •  BCCI

जून जुलाई के महीने में भारतीय महिला टीम साउथ अफ़्रीका की मेज़बानी करेगी। इस दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। ESPNcricinfo को पता चला है कि सीमित ओवरों की दोनों श्रृंखला बेंगलुरु में खेली जाएंगी। सबसे पहले 16 जून को वनडे श्रृंखला का आग़ाज़ होगा। जबकि दौरे का एकमात्र टेस्ट 28 जून को शुरू होगा।
टी20 श्रृंखला टेस्ट मैच के बाद खेली जाएगी। सितंबर अक्तूबर में बांग्लादेश में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टी20 श्रृंखला का कार्यक्रम बाद में निर्धारित किया गया है। 16,19 और 23 जून को वनडे खेले जाएंगे जबकि 5,7 और 9 जुलाई को टी20 खेले जाएंगे।
एकमात्र टेस्ट पहले से ICC के फ़्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था। इसे क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) और BCCI द्वारा महिला टेस्ट को प्रमोट करने के इरादे से प्रस्तावित दौरे में बाद में जोड़ा गया।
सात महीनों में यह तीसरी बार होगा जब भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेला था।
तीन वनडे मैचों की श्रृंखला ICC विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा है। जिसके तहत शीर्ष चार टीम और मेज़बान देश को 2025 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। विश्व कप के इस संस्करण का आयोजन भारत में ही होना है। साउथ अफ़्रीका तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर है।