मैच (12)
आईपीएल (3)
IRE vs PAK (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : 35 साल से न्‍यूज़ीलैंड को भारत में ख़‍िताबी जीत का इंतज़ार

भारत और न्‍यूज़ीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज़ से जुड़े रोचक आंकडे़

Blair Tickner broke the opening stand with Rohit Sharma's wicket, India vs New Zealand, 1st ODI, Hyderabad, January 18, 2023

क्‍या न्‍यूज़ीलैंड में इतने साल बाद वनडे सीरीज़ जीत पाएगी न्‍यूज़ीलैंड  •  BCCI

भारतीय टीम घर में सफ़ेद गेंद सीरीज़ में कुछ सालों से अजेय रही है। यह अभियान दूसरे वनडे में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ जीत से अगला मोड़ ले सकता है। इस मैच से जुड़े कई रोचक आंकड़े मौजूद हैं, तो चलिए जानते हैं इन आंकड़ों के बारे में क्‍योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।

फ़र्ग्युसन के लिए तैयार है शीर्ष क्रम

लॉकी फ़र्ग्‍युसन न्‍यूज़ीलैंड की टीम में एक अकेले अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं लेकिन भारत का शीर्ष क्रम उनके ख़‍िलाफ़ आग उगलता है। रोहित शर्मा ने फ़र्ग्‍युसन के ख़‍िलाफ़ चार मैचों में 57 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि शुभमन गिल ने तीन मैचों में 51 की औसत से रन बनाए। वहीं व‍िराट कोहली तीन मैचों में उनके विरुद्ध 45 की औसत से रन बना चुके हैं। यानि फ़र्ग्‍युसन को भारत के शीर्ष क्रम को हिलाने में बड़ी मेहनत करनी होगी।

भारत की लगातार सीरीज़ जीत

कमाल की बात है कि भारत घर में 2019 से छह वनडे सीरीज़ लगातार जीत चुका है और अगर यह मैच भी जीत जाता है तो यह भारत की घर में लगातार सातवीं सीरीज़ जीत होगी। अगर भारतीय टीम यह सीरीज़ जीत जाती है तो यह इनकी घर में सबसे ज्‍़यादा (सात) सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बन जाएगा। इससे पहले अक्‍तूबर 2016 से अक्‍तूबर 2018 के बीच भारत ने घर में छह सीरीज़ जीती थी। एक और ख़ास बात यह है कि भारतीय टीम दिसंबर 1988 से न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ घर में कोई वनडे सीरीज़ नहीं हारी है। 1988 में 4-0, 1995 में 3-2, 1999 में 3-2, 2010 में 5-0, 2016 में 3-2, 2017 में 2-1 से भारतीय टीम जीती है और अभी 1-0 से आगे है।

भारत की बेहतरीन बल्लेबाज़ी

भारतीय टीम ने पिछले चार वनडे में लगातार पहले बल्‍लेबाज़ी करते हुए 300 से अधिक का स्‍कोर किया है। इसकी शुरुआत पिछले महीने बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ 409 रन के साथ हुई थी। इसके बाद श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ 373, श्रीलंका के ही ख़‍िलाफ़ 390 और पिछले मैच में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ 349 रन। यह भारत का 300 से अधिक रन लगातार चार बार पहुंचने का संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ है। जबकि इस मामले में सबसे आगे इंग्‍लैंड है, जिन्‍होंने 5 नवंबर 2019 से 7 मार्च 2019 के बीच लगातार सात बार ऐसा किया था। सबसे कमाल की बात यह भी है कि 2020 से वनडे में भारतीय टीम ने सबसे अधिक 12 बार पहली पारी में बल्‍लेबाज़ी करते हुए 300 से अधिक का स्‍कोर बनाया है।

रोहित-गिल की जोड़ी बेमिसाल

वनडे क्रिकेट इतिहास में औसत के मामले में कम से कम 300 रन बनाने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी में रोहित और गिल की जोड़ी 82.8 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर है, जिनकी चार मैच में यह औसत है। उनसे आगे केवल के एल राहुल और रोहित हैं, जिन्‍होंने 11 मैच में 90.2 की औसत निकाली। इसके अलावा स्‍ट्राइक रेट में भी यह जोड़ी 106 के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं पहले नंबर पर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी है, जिन्‍होंने 107 का स्‍ट्राइक रेट निकाला। गिल भी रोहित के साथ परिपक्‍व हो रहे हैं, अन्‍य ओपनर के साथ 15 पारियों में गिल ने 59 की औसत से 295 रन तो बनाए लेकिन पांच बार आउट भी हुए। वहीं रोहित के साथ साझेदारी में पांच पारियों में वह एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26