Fantasy

फ़ैंटसी XI : कुलदीप को अपनी टीम का कप्तान बनाना कितना सुरक्षित है?

इस सीज़न कुलदीप ने ब्रेबोर्न स्टेडियम पर नौ विकेट लिए हैं

आंद्रे रसल को आउट करने के बाद कुलदीप यादव  BCCI

मई 5, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 50वां मैच, ब्रेबोर्न स्टेडिय

Loading ...

सुरक्षित एकादश : ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), मिचेल मार्श, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, उमरान मलिक

कप्तान : कुलदीप यादव

ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेलते हुए इस सीज़न में तीन मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले कुलदीप यादव फ़ैंटसी XI की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। इस सीज़न कुलदीप द्वारा अब तक लिए गए 17 विकेटों में से नौ विकेट इसी स्टेडियम पर लिए गए हैं। इस दौरान कुलदीप ने 6.42 की किफ़ायती इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, जबकि उनका गेंदबाज़ी औसत 8.56 का रहा है।

उपकप्तान : डेविड वॉर्नर

पिछले सीज़न सनराइज़र्स से विदाई के बाद डेविड वॉर्नर पहली बार अपनी पुरानी फ़्रैंचाइज़ी के सामने होंगे। वॉर्नर इस सीज़न में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने सात मुक़ाबलों में 156.21 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न में ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 60 नाबाद और 61 रनों की पारी खेल चुके हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा : इस सीज़न में अब तक खेली कुल नौ पारियों में 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले से काफ़ी प्रभावित किया है। अभिषेक शर्मा ने 134.43 के स्ट्राइक सेट से 324 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 169.01 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए हैं। जबकि स्पिनर्स की गेंदों पर सिर्फ़ तीन बार ही उन्हें पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। इस सीज़न में उन्होंने कुल छह बार 30 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है, जो कि संयुक्त रूप से किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गई सबसे अधिक पारियां हैं। इस सीज़न में उनका अब तक का रिकॉर्ड बल्लेबाज़ी में निरंतरता को दर्शाता है।

टी नटराजन : सनराइज़र्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 12.3 के गेंदबाज़ी स्ट्राइक रेट से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। 17 में से आठ विकेट तो उन्होंने डेथ ओवर्स के दौरान अपने नाम किए हैं। इस सीज़न में वह ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कुछ मौक़ों पर तीन या उससे अधिक विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

ज़रा हट के

मिचेल मार्श : पिछले मुक़ाबलों में 20 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई हरफ़नमौला खिलाड़ी के पास 8.5 क्रेडिट प्वाइंट्स हैं। 2021 से लेकर अब तक खेले कुल 42 टी20 मुक़ाबलों में वह 1245 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 40.16 जबकि स्ट्राइक रेट 138.48 का रहा है।

शार्दुल ठाकुर : शार्दुल ठाकुर के लिए यह सीज़न अब तक किसी रोलर कोस्टर राइड की तरह ही रहा है, लेकिन पिछल मुक़ाबले में उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। वह उस मैच में अपनी टीम के लिए विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ थे। इस सीज़न में उन्होंने अपने बल्ले से भी 29 और 22 रनों की उपयोगी पारियां खेली हैं। यह दोनों स्कोर उन्होंने महज़ 11 गेंदों में बनाए थे।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, एडन मारक्रम, भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिज़ुर रहमान, कुलदीप यादव, टी नटराजन (कप्तान)

Kuldeep YadavDavid WarnerAbhishek SharmaT NatarajanMitchell MarshShardul ThakurSunrisers HyderabadDelhi CapitalsDC vs SRHIndian Premier League