अप्रैल 23, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, डीवाई पाटिल स्टेडियम
सुरक्षित एकादश : ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, अभिनव मनोहर, सुनील नारायण, आंद्रे रसल(उपकप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, लॉकी फ़र्ग्युसन
हार्दिक पंड्या को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी कराने का गुजरात टाइटंस के मैनेजमेंट का निर्णय आईपीएल के पहले सीज़न में गुजरात के शीर्ष पर बने रहने का प्रमुख कारणों में से एक है। हार्दिक पांच मुक़ाबलों में 228 रन बनाकर गुजरात के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। गेंदबाज़ी में पंड्या ने अब तक चार विकेट झटके हैं, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड लाजवाब है। कोलकाता के ख़िलाफ़ उन्होंने नौ मुक़ाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 6.91 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
उपकप्तान :
आंद्रे रसल
हार्दिक को टीम की कमान सौंपे जाने के बाद आंद्रे रसल को फ़ैंटसी टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। इस सीज़न रसल ने हरफ़नमौला प्रदर्शन दिखाया है। रसल ने इस टूर्नामेंट में अब तक 177.22 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाने के साथ-साथ सात मुक़ाबलों में छह विकेट भी अपने नाम किए हैं।
श्रेयस अय्यर : कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीज़न में अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 148.42 के स्ट्राइक रेट से अब तक 236 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। अय्यर ने राशिद की 77 गेंदों पर 83 रन बनाए हैं, जबकि राशिद ने उन्हें दो बार आउट किया है।
डेविड मिलर : चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में डेविड मिलर ने 51 गेंदों में 94 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। मिलर टी20 में 2021 के बाद से डेथ ओवर्स में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने इस अवधि में डेथ ओवर्स के दौरान 228 गेंदों का सामना करते हुए 191.66 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं। ऐसे में मिलर के ट्रैक रिकॉर्ड और उनके हालिया फ़ॉर्म को देखते हुए वह दांव लगाने लायक खिलाड़ी हैं।
लॉकी फ़र्ग्युसन : लॉकी फ़र्ग्युसन पहली बार अपनी पुरानी फ़्रैंचाइज़ी कोलकाता का सामना करेंगे। वह इस सीज़न में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी के साथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। दोनों ने आठ-आठ विकेट झटके हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले में फ़र्ग्युसन ने 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।
अभिनव मनोहर : पिछले कुछ मुक़ाबलों में गुजरात टाइटंस के लिए उपयोगी पारी खेलने वाले अभिनव मनोहर गुजरात की बल्लेबाज़ी की अहम कड़ी हैं। हाल ही के मुक़ाबलों में उन्होंने 35(21) और 43(28) रनों की पारी खेली है। इस सीज़न में उन्होंने 151.42 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : ऋद्धिमान साहा, श्रेयस अय्यर(कप्तान), शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, ऐरन फ़िंच, हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, उमेश यादव, राशिद ख़ान, लॉकी फ़र्ग्युसन(उपकप्तान)