मैच (7)
ENG v SL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (2)
SCO vs AUS (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
फ़ीचर्स

LSG vs RCB रिपोर्ट कार्ड : आरसीबी के गेंदबाज़ों के आगे झुके लखनवी नवाब

जानिए इस मैच में किस टीम को मिला कैसा ग्रेड

The RCB players celebrate after the hard-fought win, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023, Lucknow, May 1, 2023

आरसीबी के लिए यह जीत अहम है।  •  AFP/Getty Images

धीमी पिच और स्पिनरों का कमाल। यह मैच कुछ ऐसा ही रहा है। धीमी पिच को देखते हुए फ़ाफ़ फ़ाफ़ डुप्‍लेसी ने पहले बल्‍लेबाज़ी का फ़ैसला लिया था। हालांकि वे सिर्फ़ 126 का स्कोर बना सकी लेकिन उनके गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 18 रनों से मैच को जीत लिया। आइए देखते हैं कि इस मैच में किस टीम को कैसे ग्रेड मिले हैं।
बल्लेबाज़ी
बेंगलुरु (C) - बेंगलुरु के बल्‍लेबाज़ों ख़ासकर ओपनरों विराट कोहली और डुप्‍लेसी ने अपने अनुभव का अच्‍छा फ़ायदा उठाया था। यही वजह थी कि एक मुश्किल पिच पर पहले विकेट के लिए 54 गेंद में 62 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने स्पिनरों को अच्‍छे से संभाला, लेकिन जैसे ही विराट कोहली को रवि बिश्‍नोई ने गच्‍चा दिया उनका बल्‍लेबाज़ी लाइन अप पूरी तरह से बिखरता दिखा। डुप्‍लेसी अर्धशतक के क़रीब जरूर पहुंचते नज़र आए लेकिन ग़लत समय पर आउट हो गए।
लखनऊ (D) - लखनऊ के बल्लेबाज़ कभी भी सहज स्थिति में नहीं थे। उन्होंने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिए थे। कृष्णप्पा गौतम और स्‍टॉयनिस ने एक उम्मीद ज़रूर जगाई थी लेकिन वह भी ख़राब शॉट खेल कर आउट हो गए।

गेंदबाज़ी

लखनऊ (A+) - एक ओर शुरुआत में जहां पर बेंगलुरु के बल्‍लेबाज़ लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ों की परीक्षा ले रहे थे तो स्पिनरों ने भी अपनी कमान संभालकर रखी। उनके संयम की सफलता उनको 8.6 गेंद पर जाकर मिली जब कोहली आउट हुए। इसके बाद तो अमित मिश्रा और अंत के ओवरों में नवीन उल हक़ ने लखनऊ के बल्‍लेबाज़ों की जान ही निकाल दी। उनके बल्लेबाज़ सिंगल नहीं निकाल पा रहे थे और बड़े शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए।
आरसीबी (A++) - लखनऊ ने लखनऊ से बेहतर इस पिच को समझा है इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। इस टूर्नामेंट में एक और बार मोहम्‍मद सिराज ने काइल मेयर्स का विकेट लिया तो केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ओपनिंग पर आए आयुष बदोनी की हिचक‍िचाहट को कप्‍तान डुप्‍लेसी ने समझा और पांचवें ओवर में हेज़लवुड को लेकर आ गए और उन्‍होंने कतई निराश नहीं किया। इसके बाद विदेशी बल्‍लेबाज़ों को कर्ण शर्मा और वानिंदु हसरंगा ने अच्‍छे से संभाल लिया। अकेले कर्ण ने लखनऊ के मध्‍य क्रम की स्‍टॉयनिस और पूरन का विकेट चटका दिया और यहां से लखनऊ पूरी तरह से बिखर गई।

फ़ील्डिंग और रणनीति

लखनऊ (A) - लखनऊ की फ़ील्डिंग बहुत सटीक रही, कई बार तो बल्‍लेबाज़ रन आउट होकर बचे थे लेकिन केएल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल ने अच्‍छा मोर्चा संभाला और लगातार अपने गेंदबाज़ों को बदला जिससे आरसीबी के बल्‍लेबाज़ हाथ नहीं खोल पाए।
आरसीबी (A+) - जिस तरह से आज दिनेश कार्तिक ने कीपिंग की है उससे यह टीम फ़ी‍ल्‍डिंग में तो ग्रेड लेकर जाएगी। पहले दीपक हुड्डा का वह स्‍टंपिंग और इसके बाद रवि बिश्‍नोई का वह रन आउट। कैच की तारीफ़ तो कोहली की भी होनी चाहिए जब उन्‍होंने बदोनी का शॉर्ट कवर पर कैच लिया था।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26