News

कुलदीप के ख़िलाफ़ अलग से योजना बनाकर आए थे अभिषेक

SRH के सलामी बल्लेबाज़ ने रिकॉर्ड पारी के बाद किया खुलासा

'हेड और अभिषेक ने पावरप्ले को बिना शून्य वाला 'बुक क्रिकेट' बना दिया'

'हेड और अभिषेक ने पावरप्ले को बिना शून्य वाला 'बुक क्रिकेट' बना दिया'

दिल्ली में SRH की DC पर जीत का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र के साथ

शनिवार शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच के दौरान रिकॉर्ड तोड़ रन बने। इसके नायक SRH के दोनों सलामी बल्लेबाज़ रहें, जिन्होंने पहले छह ओवर में ही विश्व रिकॉर्ड 125 रनों की साझेदारी कर मैच को शुरूआत में ही SRH की ओर मोड़ दिया। ट्रैविस हेड ने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया, वहीं दूसरी ओर उनके साथी अभिषेक शर्मा ने भी केवल 12 गेंदों में ही 46 रन बनाए, जिसमें दो चौके और छह छक्के शामिल थे।

Loading ...

अभिषेक ने इस दौरान शानदार फ़ॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव को निशाना बनाया और उन पर छह गेंदों में 400 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे। उन्होंने कुलदीप का स्वागत लगातार दो छक्कों से किया और फिर अपनी पारी समाप्त होने से पहले भी उन पर दो छक्के लगाए। हालांकि कुलदीप ने ही अभिषेक की पारी का अंत किया, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे।

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, "मैं हर मैच में विपक्षी टीम के मुख्य गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अलग से योजना बनाता हूं। मैं मैच से एक दिन पहले उनके जैसे ही नेट गेंदबाज़ को नेट्स में खेलता हूं। मैं सुनिश्चित करता हूं कि वे नेट गेंदबाज़ उनके जैसे एकदम हूबहू तो नहीं पर उनसे बहुत समान हों। इससे मुझे बहुत मदद मिलती है। मैंने इस मैच से पहले कुलदीप के ख़िलाफ़ भी योजना बनाई थी क्योंकि वह DC के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ हैं। मैं लगातार उनकी गेंदबाज़ी के वीडियोज़ भी देख रहा था।"

अभिषेक के लिए यह IPL अब तक सपनों सरीखा जा रहा है और उन्होंने सात मैचों में 216 के स्ट्राइक रेट और 37 की औसत से 257 रन बनाए हैं, जिसमें 18 चौके और 24 छक्के शामिल हैं। इस दौरान SRH की टीम ने 250 का स्कोर भी रिकॉर्ड तीन बार पार किया है और वे सात मैचों में से पांच मैज जीतकर प्ले ऑफ़ में पहुंचने के प्रबल दावेदार बन गए हैं।

अभिषेक ने अपनी इस सफलता का श्रेय घरेलू सीज़न की अपनी तैयारियों और कड़ी मेहनत को दिया। अभिषेक ने कहा, "इस बार IPL से पहले मेरे दिमाग़ में यह स्पष्ट था कि मुझे किस तरह से बल्लेबाज़ी करनी है। मुझे ख़ुशी है कि मैंने जो सोचा था, वह खेल के दौरान मैदान पर उतार पाया। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट से पहले और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान जो मैंने कड़ी मेहनत की थी, उससे मुझे बहुत मदद मिल रही है। इस IPL की तैयारी में मुझे पंजाब की घरेलू टीम से भी बहुत सहयोग मिला।"

आज की पारी के बाद हमें ऐसा लग रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जो हम नहीं कर सकते। हम अपने दिमाग़ में कोई लक्ष्य लेकर नहीं उतरे थे। हमको ऐसा भी लग रहा है कि हम आज और बेहतर कर सकते थे और मुझे विश्वास है कि अभी इस टूर्नामेंट में इससे और बेहतर आने वाला है।"अभिषेक शर्मा

ग़ौरतलब है कि अभिषेक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में 10 पारियों में 48.5 की औसत और 192.46 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए थे, जो कि टूर्नामेंट में दूसरा सर्वाधिक था। इसके कारण पंजाब अपना पहला सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी जीतने में भी सफल रहा था।

शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाने पर अभिषेक ने कहा, "हमारे सभी कोच और कप्तान से हमें यही संदेश मिला है कि बस पिच पर जाइए और अपने आपको खुलकर एक्सप्रेस किजिए। मुझे लगता है कि यह बहुत स्पष्ट और बड़ा संदेश है। एक युवा और सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आपको बस यही चाहिए होता है कि कोच और कप्तान आप पर विश्वास जताए। हमे यह विश्वास पहले दिन से मिला है और हमारा काम बस यही है कि हम वहां जाएं और अपना खेल खेलें।"

इस मैच से लगभग पांच दिन पहले SRH की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ख़िलाफ़ 287 रन बनाकर आ रही थी, जो कि IPL का सबसे बड़ा स्कोर है। अब उनका लक्ष्य 300 के स्कोर को पार करना है, जिसका ज़िक्र हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस भी कर चुके हैं। अभिषेक भी कहीं ना कहीं इस बात से सहमत नज़र आएं।

उन्होंने कहा, "आज की पारी के बाद हमें ऐसा लग रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जो हम नहीं कर सकते। हम अपने दिमाग़ में कोई लक्ष्य लेकर नहीं उतरे थे। हमको ऐसा भी लग रहा है कि हम आज और बेहतर कर सकते थे और मुझे विश्वास है कि अभी इस टूर्नामेंट में इससे और बेहतर आने वाला है।"

अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 6.2 ओवरों में 131 रन जोड़े, जो कि चार पारियों में उनकी दूसरी शतकीय सलामी साझेदारी थी। अभिषेक ने कहा कि वह हेड के साथ बल्लेबाज़ी का लुत्फड उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "जहां तक हेड के साथ बल्लेबाज़ी की बात है, उनके साथ बल्लेबाज़ी करना और उनको सामने से बल्लेबाज़ी करते हुए देखना हमेशा शानदार होता है। हम लोग एक-दूसरे से बहुत बात करते हैं, जिससे मुझे बहुत मदद मिलती है। मेरे पंजाब रणजी टीम के साथियों को पता है कि मैं हेड को एक ऑल-फ़ॉर्मैट खिलाड़ी के रूप में कितना पसंद करता हूं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिल रहा है। मैं लगातार उनसे बात करता हूं और उनसे बहुत कुछ साझा करता हूं। मैं अपने माइंडसेट और अपने लक्ष्यों को लेकर बहुत स्पष्ट हूं और मेरा लक्ष्य बस यही है कि जब भी और जहां भी मुझे मौक़ा मिले, मैं बहुत फ़ोकस से खेलूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"

Sunrisers HyderabadDelhi CapitalsSRH vs DCIndian Premier League

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95