मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : हेड और अभिषेक ने बनाए एक से एक कीर्तिमान

SRH बल्लेबाज़ों ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था

Travis Head's fifty came off just 16 balls , Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Delhi, April 20, 2024

हेड ने DC के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया  •  Associated Press

125 पर 0 पुरुषों के टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा पावरप्ले के दौरान बनाए गए 125 रनों का स्कोर अब तक का सर्वाधिक है। उन्होंने नॉटिंघमशायर का रिकॉर्ड तोड़ा, जहां उन्होंने डरहम के ख़िलाफ़ 2017 में पावरप्ले के दौरान 106 रन रन बनाए थे। IPL में इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था। 2017 में उन्होंने पावरप्ले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 105 रन बनाए थे।
4.6 SRH की टीम ने सिर्फ़ 4.6 ओवर में ही 100 के आंकड़े को छू लिया था। टी20 क्रिकेट के इतिहास में 100 रन तक सबसे तेज़ पहुंचने वाली टीमों की फे़हरिस्त में SRH टॉप पर आ गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ़्रीका की टीम के नाम था। उन्होंने 5.3 ओवर में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इस कारनामे को किया था। IPL में इससे पहले सबसे तेज़ 100 रन 2017 में RCB के ख़िलाफ़ KKR ने और 2014 में PBKS के ख़िलाफ़ CSK ने 5.6 ओवर में बनाया था।
84 ट्रैविस हेड ने पावरप्ले के दौरान कुल 84 रन बनाए। पुरुषों के टी20 में किसी भी बल्लेबाज़ के द्वारा पावरप्ले में बनाया गया, यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले स्थान पर सुरेश रैना का नाम है, उन्होंने 2014 में किंग्स XI पंजाब की टीम के ख़िलाफ़ पावरप्ले में 87 रन बनाए थे।
16 हेड ने अपना अर्धशतक सिर्फ़ 16 गेंदों में पूरा किया। अब वह SRH के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा के साथ पहले स्थान पर हैं।
24 SRH के बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले के दौरान कुल 24 बाउंड्री लगाईं। टी20 के इतिहास में यह सर्वाधिक है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के 20 बाउंड्री के रिकॉर्डको तोड़ दिया है।
20.68 IPL के इतिहास में कुल 283 बार 100 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है। अभिषेक और हेड ने 20.68 के रन रेट से इस शतकीय साझेदारी को पूरा किया। किसी भी शतकीय साझेदारी में यह अब तक का उच्चतम रन रेट है।
पुरुषों के टी20 में शतकीय साझेदारी के दौरान यह दूसरा सबसे तेज़ रन रेट है। CPL 2022 में शमार ब्रूक्स और इमाद वसीम ने सिर्फ़ 4.5 ओवर में 103 रनों की साझेदारी की थी।
158 पर 4 10 ओवर के बाद SRH का स्कोर चार विकेट के नुक़सान पर 158 रन था। IPL में 10 ओवर के बाद यह सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही टी20 क्रिकेट के इतिहास में 10 ओवर के बाद यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
22 SRH ने दिल्ली में कुल 22 सिक्सर लगाए। यह IPL में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। SRH ने इस मामले में अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की है।
3 यह तीसरी बार था, जब SRH की टीम ने 250 के स्कोर को पार किया। उन्होंने इस मामले में RCB की टीम को पीछे छोड़ा। सरी के बाद SRH मात्र दूसरी ऐसी टीम है, जिसने 250 के स्कोर को तीन बार पार किया है।
2 DC की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने दो बार 250 से अधिक रन दिए हैं। टी20 के इतिहास में श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और मिडिलसेक्स की टीमों ने दो-दो बार पुरुषों के टी20 में 250 से अधिक रन दिए हैं।
15 SRH के ख़िलाफ़ जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने सिर्फ़ 15 गेंदो में अपना अर्धशतक बनाया। IPL में यह चौथा सबसे तेज़ अर्धशतक है। साथ ही यह DC के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक है।
213 फ़िरोजशाह कोटला में खेले गए इस मैच में SRH और DC की टीम ने पावरप्ले में कुल 213 रन बनाए। पुरुषों के टी20 मैच में यह दो टीमों के द्वारा पावरप्ले बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के नाम था। दोनों टीमों ने 2017 के टी20 ब्लास्ट के दौरान पावरप्ले के दौरान कुल 174 रन बनाए थे। वहीं IPL में यह रिकॉर्ड CSK और किंग्स इलेवन पंजाब के नाम था। दोनों टीमों ने 2014 के IPL में कुल 170 रन बनाए थे। 267 रनों का पीछा करते हुए, DC ने पावरप्ले में 88 रन बनाए। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर है।
55 कुलदीप ने अपने चार ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए। चार या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में पुरूषों की टी20 में यह सबसे महंगा स्पैल था। इससे पहले यह रिकॉर्ड करणवीर सिंह और आफ़ताब आलम के नाम था। करण ने 2024 में और आफ़ताब ने 2017 में 54 रन देते हुए इस कारनामे को किया था।