Features

IPL 2025 : पांच अनकैप्ड प्लेयर, जिन पर रहेंगी नज़रें

इनमें से कुछ खिलाड़ियों के लिए यह पहला IPL होगा, वहीं कुछ पहले भी अपनी धमक और चमक बड़े मंच पर बिखेर चुके हैं

5 अनकैप्ड खिलाड़ी जो इस मंच से टीम इंडिया का सफ़र कर सकते हैं तय

5 अनकैप्ड खिलाड़ी जो इस मंच से टीम इंडिया का सफ़र कर सकते हैं तय

इन युवा खिलाड़ियों में एक तो ऐसा भी है जिसने 13 साल की उम्र में ही रच डाला है इतिहास

IPL हर साल कुछ नए सितारों को सामने लाता है, जिसमें से कई बाद में भारतीय टीम में भी जगह बनाने में सफल होते हैं। इस साल का IPL भी ऐसे कुछ सितारों से भरा हो सकता है। आइए डालते हैं इन पर एक नज़र

Loading ...

रसिख़ सलाम (RCB)

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ़ से प्रभावित करने वाले जम्मू कश्मीर के इस तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने छह करोड़ रूपये में ख़रीदा और वह IPL 2025 के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। सलाम इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) का भी हिस्सा रह चुके हैं और उनके नाम 34 T20 मैचों में 22.06 की औसत के साथ 44 विकेट है। IPL में उनके नाम 11 मैचों में नौ विकेट हैं। वह निचले क्रम में आकर बल्लेबाज़ी में भी आक्रामक योगदान दे सकते हैं।

वैभव सूर्यवंशी (RR)

सिर्फ़ 13 साल की उम्र में IPL नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी सूर्यवंशी बिहार की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ हैं। नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आश्चर्यजनक रूप से 1.10 करोड़ रूपयों में ख़रीदा। हालांकि संभावना कम है कि उन्हें RR की शुरूआती टीम में जगह मिले, लेकिन अगर उन्हें मौक़ा मिलता है तो वह दांतों तले उंगली दबवाने की क़ाबिलियत रखते हैं।

IPL 2025 के 5 बड़े सितारे जिनपर रहेंगी सभी की निगाहें

IPL 2025 में इन खिलाड़ियों पर बड़ी रक़म का दबाव भी होगा और टीम को इनसे बड़ी उम्मीदें

सिर्फ़ 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करने वाले सूर्यवंशी यूथ क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम के ख़िलाफ़ 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 2024 में राजस्थान के ख़िलाफ़ SMAT में T20 डेब्यू किया था, हालांकि उन्होंने अभी तक सिर्फ़ एक ही T20 मैच खेला है।

नेहाल वढेरा (PBKS)

पिछले दो सीज़न MI का हिस्सा रहे वढेरा को पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस साल की नीलामी में 4.20 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। पंजाब की तरफ़ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वढेरा 37 T20 मैचों में 25 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 674 रन बना चुके हैं। IPL में उनके नाम 140 के स्ट्राइक रेट और 23.33 की औसत से 20 मैचों में 350 रन हैं और वह निचले क्रम में आकर MI को कुछ मैच जिता चुके हैं।

आशुतोष शर्मा (DC)

पिछले साल PBKS के लिए अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से धूम मचाने वाले आशुतोष अब DC का हिस्सा हैं और उन्हें DC ने 3.80 करोड़ रूपये में ख़रीदा। घरेलू क्रिकेट में रेलवे की तरफ़ से खेलने वाले आशुतोष 31 T20 मैचों में 33.46 की औसत और 182.50 के स्ट्राइक रेट से 772 रन बना चुके हैं। उनके नाम 11 IPL मैचों में 167.25 के स्ट्राइक रेट से 189 रन हैं।

अंशुल कंबोज (CSK)

पिछले घरेलू सीज़न, घरेलू क्रिकेट की खोज रहे कंबोज को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 3.40 करोड़ रूपये में ख़रीदा। वह पहले MI का हिस्सा रह चुके हैं और उनके नाम तीन IPL मैचों में दो विकेट हैं। हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कंबोज रणजी ट्रॉफ़ी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने पास रखते हैं। उनके नाम 22 T20 मैचों में 19.88 की औसत और 7.97 की इकॉनमी से 26 विकेट हैं।

Rasikh SalamVaibhav SuryavanshiMumbai IndiansDelhi CapitalsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers Bengaluru

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain