मिंज़, सूर्यवंशी, रिकलटन सहित इन पर रहेंगी IPL में नज़रें
अगले धोनी से लेकर 13 साल के वंडरकिड सहित आठ खिलाड़ी जो IPL डेब्यू के लिए तैयार हैं

IPL में भारतीय क्रिकेट और दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं काे प्रदर्शन का अवसर मिलता है। यहां आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक IPL मैच नहीं खेला है, लेकिन भविष्य में वे घर-घर में मशहूर हो सकते हैं।
रॉबिन मिंज़ (मुंबई इंडियंस)
पिछले साल एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के कारण उन्हें IPL में खेलने का मौक़ा नहीं मिला, लेकिन वह फिर से वापस आ गए हैं, इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें 65 लाख रुपये में साइन किया है, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स से प्रतिस्पर्धा कम हुई है। मिंज़ ने अब तक 10 से भी कम प्रतिनिधि टी20 मैच खेले हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस उनकी कच्ची ताक़त को लेकर उत्साहित हैं। फ़्रैंचाइज़ी ने यूके में अपने विकास शिविरों और मुंबई में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के दौरान उन पर नज़र रखी है। झारखंड के क्रिस गेल और "अगले धोनी" के रूप में जाने जाने वाले मिंज़ के पास कमाल की बैट स्विंग है और यहां तक कि हेलीकॉप्टर शॉट भी खेल सकते हैं। क्या यह हार्ड-हिटिंग बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज़ MI के स्काउटिंग नेटवर्क का अगला रत्न हो सकता है?
वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)
13 साल की उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी ने सबसे युवा भारतीय के तौर पर IPL करार (1.1 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स के साथ) पाकर सुर्खियां बटोर ली हैं। बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ 58 गेंदों में शतक जड़कर सबको प्रभावित किया, जो युवा टेस्ट मैचों में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में दो अर्धशतक भी लगाए और बिहार में अंडर-19 टूर्नामेंट में नाबाद तिहरा शतक भी लगाया।
सूर्यांश शेडगे (पंजाब किंग्स)
मुंबई के सैयद मुश्ताक़ अली टी20 ख़िताब में अहम योगदान देने वाले शेडगे को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में ख़रीदा। उन्होंने 252 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए, जो 20 या उससे ज़्यादा गेंदों का सामना करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा है।
उनकी महत्वपूर्ण पारियों में विदर्भ के ख़िलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल में नाबाद 12 गेंदों में 36 रन और मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में नाबाद 15 गेंदों में 36 रन शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने तेज़ गेंदबाज़ी के साथ नौ पारियों में आठ विकेट लिए। हालांकि उन्होंने अभी तक IPL का कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन यह टूर्नामेंट में शेडगे का दूसरा कार्यकाल होगा, इससे पहले वे 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स में जयदेव उनादकट की जगह ले चुके हैं।
रयान रिकलटन (मुंबई इंडियंस)
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ एक साउथ अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ओपनिंग कर सकता है। जाना पहचाना लगता है? 2019 और 2020 में ख़िताब जीतने वाले अभियान के दौरान क्विंटन डी कॉक शीर्ष क्रम में एक शक्तिशाली उपस्थिति थे। MI ने इस IPL के लिए भी डिकॉक को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनसे ज़्यादा बोली लगाई, इसलिए उन्होंने डिकॉक के एक छोटे, लंबे संस्करण रयान रिकलटन को चुना।
रिकलटन की बड़ी हिटिंग में MI के निवेश ने इस साल की शुरुआत में फ़ायदा दिलाया जब उन्होंने MI केपटाउन के लिए पहला SA20 ख़िताब जीतने में मदद की थी। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 177.41 था और उन्होंने दिखाया कि वह मैच के उस चरण के बाहर भी विस्फोटक प्रदर्शन कर सकते हैं। रिकलटन ने पिछले साल यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में सिएटल ऑर्कस के लिए 63 गेंदों में शतक भी जड़ा था। क्या वह IPL में भी जगह बना सकते हैं?
प्रियांश आर्य (पंजाब किंग्स)
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाने के बाद बड़े तौर पर पहचान बनाई, जिसमें उन्होंने 50 गेंदों पर 120 रन बनाए। उन्होंने आयुष बदोनी के साथ 286 रनों की साझेदारी भी की। आर्य ने 199 की स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 608 रन बनाकर दिल्ली प्रीमियर लीग रन चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 325 रन बनाए, जिसमें उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ शतक भी शामिल है, इससे ठीक पहले उन्हें IPL मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 3.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।
कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस)
पिछले साल नवंबर में मेगा नीलामी में कॉर्बिन बॉश का नाम बोली के लिए भी नहीं आया था, लेकिन चोटिल लिज़ाड विलियम्स की जगह चुने जाने के बाद वह MI के लिए वाइल्डकार्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। पिछले सीजन में ओवर-रेट के कारण हार्दिक पांड्या का रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ चेपक में MI के शुरुआती मैच से बाहर होना तय है, इसलिए बॉश को तुरंत टीम में शामिल किया जा सकता है ताकि वह वह संतुलन प्रदान कर सकें जो हार्दिक आमतौर पर करते हैं।
साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ी ऑलराउंडर बॉश थोड़े देर से उभरे हैं। 30 साल की उम्र में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और MI केप टाउन के साथ SA20 सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया। वह आमतौर पर बीच और डेथ ओवरों में खेलते हैं और हार्ड लेंथ पर हिट करते हैं। MICT में उन्हें निचले क्रम में रखा गया था, लेकिन वह ऊपर की ओर फ़्लोटर के रूप में बाउंड्री भी लगा सकते हैं, जैसा कि उन्होंने 2022 में बारबेडोस रॉयल्स के साथ अपने CPL कार्यकाल के दौरान करके दिखाया था।
इशान मलिंगा (सनराइज़र्स हैदराबाद)
इशान मलिंगा की गेंदबाज़ी का एक्शन लसित मलिंगा जितना शानदार नहीं है, लेकिन वह डेथ ओवरों में भी कमाल करते हैं। नीलामी के समय इशान न्यूज़ीलैंड के बेवॉन जैकब्स के साथ चुने जाने वाले दो अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे। SRH द्वारा उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में ख़रीदे जाने के तुरंत बाद इशान ने श्रीलंका के लिए अपना वनडे डेब्यू और पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 डेब्यू किया।
इशान पहली बार 2019 में श्रीलंका के रडार पर तब आए थे जब उन्होंने एक राष्ट्रीय स्तर की तेज़ गेंदबाज़ी प्रतियोगिता जीती थी, जहां उन्होंने 141 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की थी। हालांकि इशान इन दिनों लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी नहीं करते हैं, लेकिन वह नई गेंद को स्विंग कराते हैं और डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर फ़ेंकते हैं। उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफ़ाइनल में मोहम्मद हैरिस को एक परफेक्ट यॉर्कर से चकमा दिया था। इसके बाद इशान ने राजस्थान रॉयल्स के साथ IPL ट्रायल में भाग लिया, लेकिन SRH ने नीलामी में उन्हें पछाड़ दिया। वह SRH के लिए चौथा विदेशी विकल्प हो सकते हैं, शायद ऐडम ज़म्पा की जगह, जब परिस्थितियां तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल हों।
विपराज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)
20 साल की उम्र में विपराज निगम ने सीनियर क्रिकेट में तेज़ी से तरक्की की और नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ख़रीद लिया। राशिद ख़ान से प्रेरित लेग स्पिनर निगम अपनी एयरस्पीड और मददगार पिचों पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने लखनऊ फ़ाल्क़न्स के साथ UPT20 लीग में ध्यान आकर्षित किया जहां पर उन्होंने 11 पारियों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें 2024-25 सीज़न में उत्तर प्रदेश के लिए सीनियर डेब्यू करने का मौक़ा मिला और उन्होंने निचले क्रम में अपनी बल्लेबाज़ी का भी प्रदर्शन किया जहां आठ गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक़ अली क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचाया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.