IPL 2025 का
दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पिछले सीज़न के दूसरे क्वालिफ़ायर में SRH ने RR पर एक शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले IPL सीज़न से ही SRH की टीम की बल्लेबाज़ी की ख़ूब चर्चा हो रही है। पिछले सीज़न उन्होंने सबसे अधिक सिक्सर लगाए थे और सबसे ज़्यादा सात बार 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था।
ट्रेविस हेड,
अभिषेक शर्मा,
इशान किशन और
हाइनरिक क्लासन की मौज़ूदगी में SRH की टीम एक बार फिर से रनों का अंबार लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगी। दूसरी तरफ़
रियान पराग की कप्तानी में RR की टीम सही संतुलन ढूंढने का प्रयास करेगी। हालांकि उन्हें ऊपरी क्रम में जॉस बटलर की कमी खल सकती है।
दोनों टीमों के बीच पिछले सीज़न ग्रुप स्टेज में सिर्फ़ एक ही मैच खेला गया था, जिसमें SRH की टीम को जीत मिली थी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें RR को नौ जीत हासिल हुई है। अपने होम ग्राउंड पर पिछले सीज़न SRH की टीम ने छह में से पांच मैच जीते थे।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिछले सीज़न में 10.2 के रनरेट से रन बने थे। इस मैदान पर औसत रन प्रति विकेट 40.1 था और हर मैच में औसतन 23 सिक्सर लगे थे। ये सभी आंकड़े यह बताने के लिए काफ़ी हैं कि यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी अनुकूल है।
RR की टीम के लिए सबसे बड़ी ख़बर
संजू सैमसन की फ़िटनेस है। संजू उंगली की सर्जरी के बाद टीम में वापस आ रहे हैं, लेकिन अभी वह पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं। इसी कारण से वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह पर रियान पराग को कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा, राजस्थान की टीम अपने मध्यक्रम में संतुलन ढूंढने का प्रयास करेगी, जहां काफ़ी ज़िम्मेदारी शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग पर होगी। साथ ही इस बार राजस्थान की टीम के पास युज़वेंद्र चहल और आर. अश्विन की अनुभवी स्पिन जोड़ी नहीं है, जिसे वे दो लंकाई स्पिनरों के ज़रिए भरने की कोशिश करेंगे।
राजस्थान प्लेइंग XII (संभावित): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
SRH की टीम ने पिछले सीज़न तीन बार 250 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था। एक मैच में तो उन्होंने RCB के ख़िलाफ़ 287 रन बना दिए थे। इस सीज़न भी वे कुछ इसी तरह का क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे। उनके ऊपरी क्रम में एक बार फिर से अभिषेक और हेड की जोड़ी रहेगी, उसके बाद इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी और क्लासन होंगे।
गेंदबाज़ी क्रम की बात करें तो इस बार SRH की टीम में पैट कमिंस को छोड़कर ज़्यादातर भारतीय गेंदबाज़ों के रहने की उम्मीद है, जिसमें मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर शामिल हैं।
SRH प्लेइंग XII (संभावित): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, ऐडम ज़ैम्पा