News

दिल्ली से मिली हार के बाद क्या पंजाब प्लेऑफ़ की रेस में पीछे छूट गया है?

प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने के लिए चेन्नई, लखनऊ,मुंबई,राजस्थान और कोलकाता को क्या करना होगा ?

हां या ना : 20वां ओवर हरप्रीत को देना पंजाब को प्लेऑफ़ से बाहर कर देगा

हां या ना : 20वां ओवर हरप्रीत को देना पंजाब को प्लेऑफ़ से बाहर कर देगा

पंजाब के ख़िलाफ़ दिल्ली की जीत से जुड़े अहम सवालों पर दीप दासगुप्ता का फ़ैसला

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ़ का समीकरण लगातार रोमांचक बनता जा रहा है। लीग स्टेज में अब सिर्फ़ छह मैच बचे हुए हैं और अभी भी सिर्फ़ एक ही टीम प्लेऑफ़ में आधिकारिक रूप से पहुंच पाई है। अभी भी सात टीमों के पास प्लेऑफ़ में पहुंचने का मौक़ा है। आइए देखते हैं कि क्वालिफ़िकेशन के लिए किस तरह का समीकरण बन रहा है।

Loading ...

पंजाब किंग्स

मैच 13, अंक 12, नेट रन रेट -0.308

बचे हुए मैच : राजस्थान रॉयल्स

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली पंजाब किंग्स की हार ने प्लेऑफ़ में पहुंचने की उनकी संभावनाओं को काफ़ी कम कर दिया है। इस पराजय के बाद वह 14 अंकों से आगे नहीं जा सकते हैं। साथ ही नेट रन रेट (एनआरआर) के मामले में उनकी स्थिति और भी ख़राब हो सकती है। फ़िलहाल उनका नेट रन रेट -0.308 का है, जो कोलकाता के नेट रन रेट (-0.256) से थोड़ा पीछे है।

तीन टीमों के पास पहले से ही 14 या उससे ज़्यादा अंक है। साथ ही एक टीम 14 अंक पर है। अब पंजाब की टीम यह मनाएगी कि उनके अलावा कोई और टीम 14 अकों तक न पहुंचे। ऐसा तब होगा जब बेंगलुरु और कोलकाता अपने बाक़ी मैच हार जाएंगे। इसके बाद मुंबई और पंजाब के बीच प्लेऑफ़ के आख़िरी स्थान के लिए 14 अंकों के साथ लड़ाई होगी।

यदि पंजाब अपने आख़िरी मैच में 180 का स्कोर करता है और 20 रन से जीतता है, तो मुंबई को अपना मैच 26 रन से हारना होगा। तब ही पंजाब का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर हो पाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर पंजाब के परिणाम मार्जिन का योग कम से कम 46 रन होना चाहिए। इसका मतलब है कि क्वालिफ़ाई करने के लिए पंजाब के लिए आवश्यक मार्जिन हासिल करना असंभव नहीं है।

सबसे अहम बात यह है कि पंजाब अपना आख़िरी मैच अन्य टीमों से पहले खेलेगा तो उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मार्जिन से जीत प्राप्त करना होगा, ताकि उनकी संभावनाएं और भी बेहतर हो।

**

पंजाब की हार उन सभी टीमों के लिए अच्छी ख़बर है जो अभी भी मैदान में हैं और क्वालिफ़ाई करने के लिए हर संभव लाभ लेने की तलाश में हैं। लखनऊ और चेन्नई के लिए 15 अंक अब बहुत सुरक्षित महसूस हो रहे हैं क्योंकि गुजरात टाइटंस के अलावा केवल बेंगलुरु और मुंबई ही 16 अंक प्राप्त कर सकते हैं। अगर बेंगलुरु गुरुवार को हैदराबाद से हार जाता है तो ये दोनों टीमें 15-15 अंकों के साथ क्वालिफ़ाई कर लेंगी। अगर ऐसा होता है तो मुंबई की टीम के लिए भी क्वालिफ़िकेशन बस एक जीत दूर होगी।

दूसरी ओर बेंगलुरु के पास हैदराबाद से हारने के बाद भी प्लेऑफ़ में पहुंचने का मौक़ा होगा, लेकिन ऐसा होने के लिए मुंबई को अपना आख़िरी मैच हारना होगा। इस बीच दो अन्य टीमें (राजस्थान और कोलकाता), जो 14 तक पहुंच सकती हैं, उन्हें अपने आख़िरी मैच को जीतने की ज़रूरत है। साथ ही बेंगलुर को इस उम्मीद में भी रहना होगा कि मुंबई की टीम हार जाएगी। बेंगलुरु का नेट रन रेट वर्तमान में एक बेहतर स्थिति में है, उसी कारण से उनके पास प्लेऑफ़ में पहुंचने का बढ़िया मौक़ा है।

Lucknow Super GiantsMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruDC vs PBKSIndian Premier League

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टेट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।