चोट के कारण भारत में टेस्ट सीरीज़ से बाहर लीच
इंग्लैंड ने पुष्टि की है कि वह उनकी जगह किसी खिलाड़ी को नहीं बुलाएंगे
विदूशन अहंतराजा
11-Feb-2024
पहले टेस्ट के दौरान लीच को लगी थी चोट • Getty Images
घुटने की चोट के कारण जैक लीच भारत के ख़िलाफ़ चल रही टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बायें हाथ के स्पिनर को हैदराबाद में पहले टेस्ट के पहले दिन क्षेत्ररक्षण करते समय बायें घुटने में चोट लग गई थी, जब उन्होंने बाउंड्री पर गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई थी। इसके बाद दूसरे दिन की सुबह चोट और बढ़ गई थी।
32 वर्षीय स्पिनर के घुटने में सूजन आ गई थी और वह बाक़ी बचे मैच में केवल चार ही ओवर कर पाए थे। लीच ने पहली पारी में 26 ओवर किए थे जबकि दूसरी पारी में केवल 10 ओवर कर पाए। इंग्लैंड को इस मैच में 28 रन से जीत मिली जिसमें वह श्रेयस अय्यर का विकेट लेने में क़ामयाब हो गए थे।
उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ जिसकी वजह वह विशाखापटनम टेस्ट नहीं खेल पाए जिसे भारत ने जीतकर सीरीज़ में बराबरी कर ली थी। उम्मीद थी कि 10 दिन के ब्रेक में उनकी स्थिति में सुधार होगा लेकिन राजकोट टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय था।
ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की टीम अबू धाबी गई है, जहां लीच ने इलाज के लिए घर वापस जाने का फ़ैसला लिया।
ईसीबी ने एक बयान में कहा है, "वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर वापस लौटेंगे, वहीं इंग्लैंड अबू धाबी में ही रूकेगी। इसके बाद गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से दो दिन पहले भारत लौटेगी।"
"लीच इंग्लैंड और सॉमरसेट की मेडिकल टीम के काम करते हुए रिहैब पर रहेंगे।"
इंग्लैंड ने पुष्टि की है कि वे उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं बुलाएंगे। यह लीच के लिए दूसरा सबसे बड़ा झटका है। पिछली ऐशेज़ में वह फ़्रैक्चर के कारण एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
उनके जाने का मतलब है कि इंग्लैंड के पास अब रेहान अहमद, टॉम हार्टली और शोएब बशीर ही स्पिन गेंदबाज़ी के विकल्प हैं। बशीर ने दूसरे टेस्ट में लीच की जगह डेब्यू किया था। वहीं जो रूट टीम में अकेले ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे।
लीच की अनुपस्थिति का मतलब है कि इंग्लैंड गुरुवार से शुरू होने वाले अगले टेस्ट के लिए एक तेज़ गेंदबाज़ खिलाने के दृष्टिकोण से हट सकता है। मेहमान टीम जेम्स एंडरसन के साथ मार्क वुड या ओली रॉबिन्सन में से किसी एक को खिला सकता है।
हमेशा की तरह, बहुत कुछ स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मक्कलम के पिच के आकलन पर निर्भर करेगा। मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम में अपने पहले प्रशिक्षण सत्र के लिए टीम सोमवार को भारत वापस पहुंचेगी।
विदूशन अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।