पोलार्ड और ब्रावो हुए यूएई की आईएलटी20 में शामिल
लीग ने कहा कि सभी मालिकों ने नियमों के मुताबिक अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
11-Aug-2022
कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन भी यूएई की अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 (आईएलटी20) में शामिल हो गए हैं। उनके साथ श्रीलंका के दसून शनका, इंग्लैंड के ऑली पॉप और अफ़ग़ानिस्तान के फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी भी शामिल हैं।
लीग ने यह भी कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़, कोलकाता नाइट राइडर्स, कैप्री ग्लोबल, जीएमआर, लैंसर कैपिटल और अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने नियमों के मुताबिक अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।
इस सूची में नए नाम विल स्मीड, रेहान अहमद, जॉर्डन थॉप्सन, शेल्डन कॉट्रेल, आंद्रे फ़्लेचर, टॉम कोहलर-कैडमोर, बैस डलीडे, क्रिस बेंजामिन और बिलाल ख़ान शामिल हैं।
आईएलटी20 की शुरुआत अगले साल जनवरी में यूएई में होनी है और इसी समय साउथ अफ़्रीका की टी20 लीग की भी शुरुआत होनी है।
आठ अगस्त को ही आईएलटी20 ने करार किए पहले खिलाड़ियों की सूची दी थी, जिसमें आंद्रे रसल, मोईन अली, वनिंदु हसरंगा, ऐलेक्स हेल्स, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, मुजीब उर रहमान, डाविड मलान, सुनील नारायण, एविन लुइस, कॉलिन मनरो, फ़ेबियन ऐलेन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, दुश्मांता चमीरा, अकील हुसैन, टॉम बैंटन, संदीप लामिछाने, रोवमन पॉवेल, भानुका राजापक्षा, लहिरू कुमारा, सीकुगे प्रसन्ना, चरिथ असलंका, इसुरु उदान, निरोशन दिकवेला, केनार लुइस, रवि रामपॉल, रेमन रीफ़र, डॉमिनिक ड्रेक्स, शरफ़ेन रदरफ़र्ड, हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, क़ैस अहमद, नूर अहमद, रहमानउल्लाह गुरबाज़, नवीन उल हक़, डैन लॉरेंस, जेमी ओवर्टन, लियम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, जेम्स विंस, साक़िब महमूद, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, सिंकदर रज़ा, ब्रेंडन ग्लवर, फ़्रेडरिक क्लासेन, डेविड वीसा, रुबेन ट्रंपलमन, कॉलिन इंग्रम, जॉर्ज मनसी, पॉल स्टर्लिंग और अली ख़ान शामिल हैं।
हर फ़्रैंचाइज़ी के पास 18 सदस्यों का दल होगा जहां पर दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों से और चार यूएई से होंगे।
यह भी पता चला है कि पाकिस्तानी ख़िलाड़ियों की संख्या सीमित होगी क्योंकि आईपीएल मालिकों की फ़्रैंचाइज़ी को ऐसा लगता है कि इससे भारत में स्थिति बिगड़ जाएगी। लीग के एक अधिकारी ने कहा कि ग्लेज़र परिवार (मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक) के स्वामित्व वाली लैंसर कैपिटल को अभी भी उम्मीद है कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल कर पाएंगे अैर उन्हें पीसीबी से एनओसी मिल जाएगी। पीसीबी ने पिछले सप्ताह कहा था कि दो खिलाड़ियों ने इस लीग में खेलने के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें नहीं दी गई है।
2023 के संस्करण में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जहां लीग स्तर पर सभी टीम दो बार भिड़ेंगी। इसके बाद प्लेऑफ़ और बाद में फ़ाइनल होगा। सभी मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होंगे।
अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।