News

IPL प्‍लेऑफ़ : क्‍या शीर्ष दो में समाप्‍त कर सकती है मुंबई इंडियंस?

प्‍लेऑफ़ की टीमें जब तैयार हो गई हैं तो अब तकरार नंबर एक और नंबर दो स्‍थान के लिए है

गुजरात टाइटंस के लिए टॉप-2 में पहुंचने का सबसे अधिक मौक़ा है  Associated Press

IPL 2025 प्‍लेऑफ़ की दौड़ समाप्‍त हो गई है, लेकिन चार टीमें- गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्‍स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) अब अंक तालिका में नंबर एक और नंबर दो स्‍थान के लिए लड़ रही हैं।

Loading ...

जो टीमें शीर्ष दो में समाप्‍त करेंगी वो 29 मई को क्‍वालिफ़ायर-1 में भिड़ेंगी और इस मैच का विजेता सीधा फ़ाइनल में पहुंचेगा। क्‍वालिफ़ायर-1 में हारने वाली टीम को फ़ाइनल में पहुंचने का दूसरा मौक़ा मिलेगा और वह क्‍वाल‍िफ़ायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगा। एलिमिनेटर मैच नंबर तीन और चार स्‍थान वाली टीमों के बीच नॉकआउट मैच होगा।

गुजरात टाइटंस (अंक : 18, नेट रन रेट : 0.602) बचे मैच : बनाम CSK (अहमदाबाद)

GT के पहले या दूसरे स्‍थान पर समाप्‍त करने का मौक़ा अब RCB की SRH के ख़‍िलाफ़ लखनऊ में मिली हार के बाद वापस लौट आया है।

अगर वे रविवार को CSK के ख़‍िलाफ़ आखिरी लीग मैच जीत लेते हैं तो उनके 20 अंक हो जाएंगे, तो GT गारंटी के साथ शीर्ष दो में होगी क्‍योंकि ना ही RCB ना ही MI 20 अंक तक पहुंच सकते हैं। अगर PBKS अपने आखिरी दोनों लीग मैच जीतती है तो उनके 21 अंक हो जाएंगे और केवल यही टीम GT से आगे निकल सकती है।

ऐरन: ओ'रुर्क और पूरन को 10 में 10 लेकिन गिल को सिर्फ़ 4 अंक

वरुण ऐरन के साथ देखिए GT vs LSG के मैच का रिपोर्ट कार्ड

यदि GT अपना आखिरी लीग मैच हार भी गई और 18 अंक तक रही तो तब भी वे कुछ सिनारियो के कारण शीर्ष दो में होगी, अगर RCB और MI अपने आखिरी लीग मैच हार जाएं, या यदि RCB और PBKS अपने बचे मैच हार जाएं। लेकिन यदि PBKS ने DC को हराया और MI से हार गई, तब GT अपना आखिरी लीग मैच हारने के बाद भी शीर्ष दो में नहीं पहुंच पाएगी।

पंजाब किंग्‍स (अंक : 17, नेट रन रेट : 0.389) बचे मैच : vs DC (जयपुर), vs MI (जयपुर)

PBKS अब RCB की SRH से मिली 42 रनों के हार के बाद अब अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है और उनके शीर्ष दो में समाप्‍त करने का मौक़ा अधिक है।

यदि PBKS दोनों बचे मैच जीत लेती है तो वे 21 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर होंगे।

यदि वे आखिरी दो में से एक ही मैच जीतते हैं तो उनके 19 अंक हो जाएंगे और तब भी वे शीर्ष दो में समाप्‍त कर सकते हैं अगर GT या RCB अपने आखिरी लीग मैच हारें।

अगर PBKS दोनों बचे मैच हार जाती है, तो वे शीर्ष दो में समाप्‍त नहीं कर पाएंगे क्‍योंकि GT पहले ही उनसे आगे है और MI भी उनसे आगे निकल जाएगी। PBKS को सोमवार को MI के ख़‍िलाफ़ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (अंक : 17, नेट रन रेट : 0.255) बचे मैच : vs LSG (लखनऊ)

SRH से लीग मुक़ाबला हारने के बाद RCB के 17 ही अंक हैं और उनके नेट रन रेट पर बड़ा असर पड़ा है, अब वे GT और PBKS के बाद तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं।

अब उनको शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए मंगलवार को LSG के ख़‍िलाफ़ आखिरी लीग मैच जीतना ही होगा। अगर वे हारते हैं तो वे शीर्ष दो की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

अगर RCB आखिरी मैच जीत भी गई और 19 अंक तक पहुंच गई तो GT आखिरी लीग मैच जीतते ही 20 अंक तक पहुंच जाएगी और PBKS दोनों लीग मैच जीतकर 21 अंक तक पहुंच जाएगी, जिससे ये अंक काफ़ी नहीं होंगे।

यदि GT रविवार को CSK से हार गई, तो RCB को शीर्ष दो में जाने के लिए बस मंगलवार को LSG को हराना होगा। यदि GT जीतती है लेकिन PBKS अपने दोनों लीग मैच हार जाती है तो RCB को PBKS से नेट रन रेट में आगे निकलने के लिए LSG को बड़े अंतर से हराना होगा।

मुंबई इंडियंस (अंक : 16, नेट रन रेट : 1.292) बचे मैच : vs PBKS (जयपुर)

MI के शीर्ष दो में पहुंचने का मौक़ा उनके खुद के हाथ में नहीं है। 26 मई को उनको अपना आखिरी मैच PBKS से खेलना है।

MI के पास शीर्ष दो में पहुंचने का बस एक ही मौक़ा है यदि तीन में से सिर्फ़ एक टीम ही 18 अंक से अधिक तक पहुंचे और वे भी PBKS को हराकर 18 अंक तक पहुंचें।

Gujarat TitansMumbai IndiansPunjab KingsRoyal Challengers BengaluruIndiaIndian Premier League