मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पाकिस्तान दौरे पर मुश्फ़िक़ुर और तस्किन की बांग्लादेशी टेस्ट टीम में वापसी

शाकिब अल हसन भी इस टेस्ट दौरे का हिस्सा होंगे

Mushfiqur Rahim completed a fine fifty on the fourth morning, Bangladesh vs New Zealand, 1st Test, fourth day, Sylhet, December 1, 2023

श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे मुश्फ़िक़ुर रहीम  •  AFP/Getty Images

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फ़िक़ुर रहीम और तेज़ गेंदबाज़ तस्किन अहमद की बांग्लादेश टेस्ट टीम में वापसी हुई है। दोनों को 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होने वाले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए 16-सदस्यीय बांग्लादेशी टेस्ट दल में चुना गया है। ये दोनों क्रिकेटर बांग्लादेश के पिछले टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे, जो श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला इस साल मार्च में खेला गया था।
जहां मुश्फ़िक़ुर अंगूठे की चोट के कारण बाहर थे, वहीं तस्किन को कंधे की चोट से उबरने के बाद आराम दिया गया था। तस्किन ने अपना पिछला टेस्ट जून 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था।
तस्किन इस सीरीज़ में भी केवल दूसरे टेस्ट के लिए उपबलब्ध होंगे, जो कि 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले वह 20 अगस्त से शुरू हो रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में बांग्लादेश ए टीम का हिस्सा होंगे। ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश ए की टीम भी पाकिस्तान दौरे पर है।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने वाले बल्लेबाज़ शहादत हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टेस्ट दल का हिस्सा हैं। शाकिब ने पिछले महीने ही ख़ुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया था।
इस टेस्ट टीम के छह सदस्य बांग्लादेश ए दल का भी हिस्सा हैं और शनिवार को पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। 13 अगस्त से शुरू होने वाले पहले चार-दिवसीय मैच में मुश़्फ़िक़ुर और मोमिनुल हक़ भी खेलेंगे।
इस दल में मुश्फ़िक़ुर, मोमिनुल और शाकिब जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके पास कुल 216 टेस्ट मैचों का अनुभव है। तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज़ स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे, जिनके नाम आपस में कुल 350 विकेट हैं। बांग्लादेश को उम्मीद है कि कप्तान नजमुल हसन शांतो और लिटन दास भी अपनी बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म में उभार लाएंगे। चूंकि तस्किन सिर्फ़ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसलिए टीम में कुल पांच तेज़ गेंदबाज़ों को जगह मिली है।

टेस्ट दल

: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, ज़ाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक़, मुशफ़िक़ुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज़, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफ़ुल हसन, हसन महमदू, खालिद अहमद, तस्किन अहमद (केवल दूसरे टेस्ट के लिए)

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84