मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

'पोंटिंग : सूर्यकुमार उस तरह के खिलाड़ी हैं जो आपको विश्व कप जीता सकते हैं

"उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी हो सकती है लेकिन वे बड़े मौकों पर काम आ सकते हैं"

Suryakumar Yadav departed for a first-ball duck again, India vs Australia, 2nd ODI, Visakhapatnam, March 19, 2023

सूर्यकुमार लगातार तीन बार शून्य पर आऊट हो चुके हैं  •  Getty Images

सूर्यकुमार यादव के हाल ही के ख़राब फॉर्म के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इस साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत को उनका पूरा सपोर्ट करना चाहिए। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई वनडे सीरीज़ में सूर्यकुमार लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज़ जीती थी। लेकिन पोंटिंग ने कहा है कि वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो "आपको विश्व कप जिता सकते हैं"।
पोंटिंग ने 'आईसीसी रिव्यू' से कहा, "दुनिया भर में हर कोई जानता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में सूर्या क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टीम में शामिल रखना चाहिए।" "क्योंकि मुझे लगता है कि वे उस तरह के खिलाड़ी हैं जो आपको विश्व कप जिता सकता है।
पोंटिंग ने कहा कि "उनकी निरंतरता में कमी हो सकती है लेकिन वे उस तरह के शख़्स हैं जो बड़े मौकों पर आपको जीत दिला सकते हैं।" "जैसा कि दिवंगत महान खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था। "जब आप ऐसे खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं, तो आप उन्हें एक मौका देते हैं, आप उन्हें एक स्पष्ट दिशा देते हैं और उन्हें उनकी भूमिका के बारे में स्पष्ट रुप से बताते हैं। उनके पास इतनी प्रतिभा है कि वे अकेले अपने दम पर आपको मैच जिता सकते हैं। मैं भारत के लिए इसे इसी तरह से देखता हूं। मैं मैच जिताऊ खिलाड़ियों के साथ ही जाऊंगा और मुझे लगता है कि वह मैच विजेता है।"
सूर्यकुमार ने 21 वनडे पारियों में 24.05 की औसत से दो अर्धशतकों की मदद से 433 रन बनाए हैं। पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि वह वैसे भी 5 नंबर पर ही बल्लेबाजी कर रहा था, और मैं उन्हें और निचले क्रम में बल्लेबाजी पर नहीं रखता, ख़ासकर हार्दिक, जडेजा और अक्षर के साथ।मैं खेल के सभी प्रारूपों में आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को अधिक से अधिक समय देने में विश्वास रखता हूं। "क्योंकि अगर आप उन्हें निचले बल्लेबाज़ी क्रम में रखते हैं, तो कभी-कभी आपको अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिलता है और आप ऐसा नहीं चाहेगें। इसलिए पांच नंबर की पोज़िशन उनके लिए सबसे अच्छी है और उन्हें अपनी भूमिका के बारे में समझना होगा।"