रेटिंग्स : कार्तिक ने मध्य क्रम में भी ख़ुद को किया साबित
2017 के बाद घर पर लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को मिली पहली हार

इंदौर में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय शीर्ष क्रम बुरी तरह से बिखर गया। नंबर तीन पर विराट कोहली की कमी साफ़ तौर पर महसूस हुई। भारतीय पारी में रन लगातार बनते रहे तो विकेट भी गिरते रहे। मुक़ाबले में प्रदर्शन के लिहाज़ से कौन से खिलाड़ी के खाते में कितने अंक गए, यह जानने के लिए रुख़ करते हैं रेटिंग्स का।
क्या सही, क्या ग़लत?
इस हताशापूर्ण हार में भी भारतीय टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाज़ों का बड़े शॉट लगाना सबसे सकारात्मक पहलू रही। निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने दिखाया कि अग़र शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ों ने पिच पर थोड़ा समय बिताया होता तो एक बड़ा लक्ष्य भी हासिल करना मुमकिन था।
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक इतनी उम्दा शुरुआत करने के बावजूद अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। भारत के लिए दूसरा नकारात्मक पहलू गेंदबाज़ी थी। आप यह दलील दे सकते हैं कि मैदान छोटा था, पिच पर गेंदबाज़ों को ज़रा भी मदद नहीं मिल रही थी लेकिन इन सबके परे भारतीय गेंदबाज़ों ने काफ़ी दिशाहीन गेंदें फेंकी। दूसरी तरफ़ मैदान पर फ़ील्डिंग भी लचर दिखाई पड़ी।
प्लेयर रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वाधिक)
रोहित शर्मा, 6 : पिछले मुक़ाबले में अच्छी शुरुआत दिलाने वाले कप्तान रोहित इस मुक़ाबले में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। सामने एक विशालकाय लक्ष्य था और रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन पहले ही ओवर की दूसरी गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई।
ऋषभ पंत, 8 : बर्थडे बॉय पंत को केएल राहुल की ग़ैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कुछ दिलकश शॉट भी लगाए लेकिन अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
दिनेश कार्तिक, 9 : पंत की ही तर्ज पर कार्तिक को भी एक उम्दा शुरुआत मिली। टीम आज एक कम बल्लेबाज़ के साथ खेल रही थी, लिहाज़ा उन्हें सूर्यकुमार यादव से भी ऊपर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया। उन्होंने जोख़िम भरे शॉट खेलने के साथ-साथ ऑफ़ साइड में कुछ उम्दा टाइमिंग की भी प्रदर्शनी लगाई। हालांकि वह एक ऐसा शॉट खेलकर पवेलियन लौटे जिसे खेलने की ज़रूरत थी।
सूर्यकुमार यादव, 6 : सूर्यकुमार ने जैसे ही फ़ाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाया वैसे ही इंदौर का होलकर स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा लेकिन यह ख़ुशी क्षणिक ही साबित हुई। ट्रिस्टन स्टब्स ने डीप कवर में आगे की ओर छलांग लगाकर भारत की उम्मीदों पर विराम लगा दिया।
श्रेयस अय्यर, 6 : कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस को एकादश में खेलने का मौक़ा मिला और रोहित के पवेलियन लौटते ही पहले ही ओवर में उनकी बारी आ गई। हालांकि श्रेयस शुरुआती तीन गेंदों पर भी जूझते ही दिखे लेकिन चौथी गेंद उनके पैड पर जा लगी और उनके पवेलियन जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया। उन्होंने दिल खोलकर फ़ील्डिंग की। ख़तरनाक लग रहे डिकॉक को उन्होंने मिडविकेट से एक सटीक और तेज़ थ्रो कर रन आउट किया।
अक्षर पटेल, 6 : अक्षर को इस मुक़ाबले में ज़्यादा अवसर ही नहीं मिले। बल्लेबाज़ों के लिए पूरी तरह से मुफ़ीद इंदौर की पिच पर अक्षर को गेंदबाज़ी के लिए सिर्फ़ एक ओवर मिला और उस ओवर में 13 रन गए। जब वह बल्लेबाज़ी करने उतरे तो भारतीय पारी का महज़ सातवां ओवर ही प्रगति पर था। आधी टीम पवेलियन लौट जाने के बाद अक्षर भी नौ रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
आर अश्विन, 6.5 : अश्विन भले ही बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाज़ी में वह भारत के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे। उन्होंने चार ओवर में 35 रन दिए जबकि सात डॉट गेंदें भी डाली। अश्विन के अलावा बाक़ी सभी भारतीय गेंदबाज़ों ने प्रति ओवर 10 से अधिक की औसत से रन लुटाए।
दीपक चाहर, 7.5 : 20वां ओवर डालने से पहले तक चाहर इस मैच में भारत के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ थे। उन्होंने चार ओवरों में सबसे ज़्यादा 11 डॉट गेंदें डाली। डाली गई एक नो बॉल और तीन वाइड की भारपाई करते हुए उन्होंने 17 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 31 रन बनाए।
मोहम्मद सिराज, 6 : सिराज के लिए एकादश में वापसी अच्छी नहीं रही। उनकी गेंदबाज़ी प्रभावशाली नहीं रही और उन्होंने सीमा रेखा पर कैच के दो मौक़े भी गंवाए।
उमेश यादव, 7 : उमेश ने इस सीरीज़ में अपनी पहली सफलता अर्जित की लेकिन दो चौके खाने के बाद वह लय में वापस नहीं लौट पाए। हालांकि बल्लेबाज़ी में निचले क्रम में आकर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले।
हर्षल पटेल, 6 : अन्य गेंदबाज़ों की तरह हर्षल की भी गेंदों का हाल काफ़ी बुरा रहा। उन्होंने अपने कोटे के ओवर डालते हुए कुल 49 रन लुटाए। बल्ले के साथ उन्होंने एक छक्का और दो चौके भी लगाए।
नवनीत झा (@imnot_nav) ESPNcricinfo हिंदी में फ़्रीलांस जर्नलिस्ट हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.