मैच (16)
ENG vs IND (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WI vs AUS (2)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Blast Women League 2 (3)
ख़बरें

ऋषभ पंत नहीं करेंगे कीपिंग, ज़रूरत पड़ने पर कर सकते हैं बल्लेबाज़ी

भारतीय उपकप्तान को क्रिस वोक्स की एक गेंद पर चोट लगी थी

ऋषभ पंत के लिए ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्ट में आगे खेल पाना अब मुश्किल लगता है, क्योंकि भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर के दाहिने पैर में फ़्रैक्चर हुआ है। यह चोट मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान लगी, जब पंत ने क्रिस वोक्स की लेग साइड डिलीवरी को रिवर्स खेलने की कोशिश की थी।
BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए इस पर मुहर लगा दी है कि पंत इस मैच में कीपिंग नहीं करेंगे लेकिन अगर ज़रूरत पड़ती है तो वह बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। पंत ड्रेसिंग रूम भी पहुंच चुके हैं और टेस्ट की सफ़ेद जर्सी में नज़र आए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह इस पारी में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार पंत के स्कैन रिपोर्ट में फ़्रैक्चर की पुष्टि हुई है। पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए और उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाने के लिए गोल्फ़ बग्गी का सहरा लेना पड़ा।
यह फ़्रैक्चर, दाहिने पैर की मेटाटार्सल हड्डी में मानी जा रही है और शुरुआती जांच में पंत को 6 से 8 हफ़्ते के आराम की सलाह दी गई है। मैनचेस्टर में भारतीय टीम होटल के बाहर फ़ैंस द्वारा लिए गए वीडियो क्लिप्स में पंत के दाहिने पैर को एक बड़े जूते में ढका हुआ दिखाया गया।
पंत 31 जुलाई से शुरू होने वाले ओवल में अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। ध्रुव जुरेल मैनचेस्टर में पंत की जगह विकेटकीपिंग करेंगे। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में पंत के पहले दिन के दूसरे सत्र में बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल होने के बाद अधिकांश समय विकेटकीपिंग की थी। हालांकि तब दोनों पारियों में पंत बल्लेबाज़ी के लिए आए थे, लेकिन फ़िलहाल इस मैच में उनका बल्लेबाज़ी करना भी मुश्किल लग रहा है।
2017 से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नियम में बदलाव आया था जिसके बाद से मैच के दौरान विकेटकीपर को चोट लगने पर दल में मौजूद विशेषज्ञ विकेटकीपर से सब्सटिट्यूट किया जा सकता है, लेकिन वह सिर्फ़ कीपिंग कर सकता है। बल्लेबाज़ी करने की अनुमति उस सब्सटिट्यूट विकेटकीपर की नहीं होती है। अगर पंत बल्लेबाज़ी कर पाने में सक्षम रहते हैं तो वही करेंगे नहीं तो फिर भारत को एक कम बल्लेबाज़ के साथ उतरना पड़ेगा।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं