शाहीन शाह अफ़रीदी ने ठुकराया पाकिस्तान का उपकप्तान बनने का प्रस्ताव
पाकिस्तान की चयन समिति टी20 विश्व कप के लिए शाहीन को उपकप्तान बनाना चाहती थी

आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा होने से पहले शाहीन शाह अफ़रीदी के सामने पाकिस्तान का उपकप्तान बनने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
ESPNcricinfo को पता चला है कि पाकिस्तान की चयन समिति ने यह प्रस्ताव शाहीन के सामने रखा था लेकिन वह इसे स्वीकार करने को इच्छुक नहीं थे, जिसके बाद विश्व कप के लिए दल की घोषणा की समयसीमा समाप्त होने से कुछ घंटों पहले बिना किसी उपकप्तान के पाकिस्तान के दल की घोषणा कर दी गई।
शाहीन से एक ही सीरीज़ में ख़राब प्रदर्शन के बाद टी20 कप्तानी छीन ली गई थी, जिसके बाद काफ़ी विवाद भी हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने मार्च में ही एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इसके संकेत दिए थे कि जल्द ही शाहीन की कप्तानी जा सकती है।
बाबर आज़म को दोबारा कप्तान नियुक्त किया जाने के बाद PCB ने शाहीन के हवाले से उनका एक बयान जारी किया था, जिस पर शाहीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। शाहीन की प्रतिक्रिया के बाद ख़ुद PCB चेयरमैन पाकिस्तानी टीम के ट्रेनिंग कैंप में पहुंच गए थे।
शाहीन द्वारा प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एक बार फिर इस दावे को हवा मिली है कि शाहीन और बोर्ड के रिश्ते अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। हालांकि शाहीन की जगह पर शादाब ख़ान भी उपकप्तानी के लिए बड़े दावेदार थे लेकिन इस समय ख़ुद शादाब की फ़ॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है और प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह भी पूरी तरह से पक्की नहीं है। उपकप्तानी सौंपी जाने की रेस में मोहम्मद रिज़वान का नाम भी शामिल था लेकिन चयन समिति किसी युवा खिलाड़ी को यह ज़िम्मेदारी देने के पक्ष में थी।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। @Danny61000
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.