मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बने बाबर आज़म

शाहीन शाह अफ़रीदी ने सिर्फ़ एक सीरीज़ में ही पाकिस्तान की टी20 कप्तानी की

Babar Azam struggled big time during his innings managing 13 off 24 despite being dropped twice, New Zealand vs Pakistan, 5thT20I, Christchurch, January 21, 2024

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने पिछले टी2 विश्व कप का फ़ाइनल खेला था  •  Getty Images

बाबर आज़म एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान बन गए हैं। बाबर सीमित ओवरों में पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को कप्तानी सौंपे जाने की घोषणा कर दी है। कुछ ही दिन पहले ESPNcricinfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जल्द ही दोबारा बाबर की कप्तान के पद पर ताजपोशी हो सकती है।
अपटान के पद पर बाबर की नियुक्ति का मतलब है कि शाहीन शाह अफ़रीदी अब पाकिस्तान के टी20 कप्तान नहीं हैं। वह एक ही सीरीज़ में पाकिस्तान का नेतृत्व कर पाए।
PCB ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, "चयन समिति की सिफ़ारिश पर PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने बाबर आज़म को पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया है।"
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि PSL में अफ़रीदी की कप्तानी में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स 10 में से सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाई, इसके बाद से ही उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही थी। बाबर को एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी।