मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

विवाद पनपने के बाद PCB और अफ़रीदी के बीच हुई चर्चा

ऐसा माना जा रहा है कि PCB ने अफ़रीदी का जो बयान जारी किया था, वो अफ़रीदी ने दिया ही नहीं था

Shaheen Shah Afridi is ecstatic after reaching 100 wickets in ODIs, Bangladesh vs Pakistan, Men's ODI World Cup, Kolkata, October 31, 2023

अफ़रीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला में हार मिली थी  •  Associated Press

पाकिस्तान की कप्तानी में बदलाव के मामले ने विवाद का मोड़ ले लिया है। पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान शाहीन शाह अफ़रीदी, PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) द्वारा अपना एक कथित बयान बयान जारी किए जाने को लेकर नाराज़ हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अफ़रीदी ने वो बयान दिया ही नहीं था लेकिन इसके बावजूद बिना उनकी जानकारी के PCB ने उनका कथित बयान अपनी वेबसाइट पर छाप दिया।
ESPNcricinfo को पता चला है कि PCB ने इस मामले पर अफ़रीदी से आपातकालीन चर्चा की है और PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी भी सोमवार को उनके साथ बैठक करेंगे।
दरअसल कप्तानी में बदलाव के पूरे घटनाक्रम के दौरान अफ़रीदी अपने साथ हुए बर्ताव के लिए नाराज़ थे और PCB ने प्रेस रिलीज़ के लिए उनसे अपना बयान तक जारी करने के लिए नहीं कहा था। लेकिन बाबर आज़म को दोबारा सीमित ओवरों का कप्तान बनाए जाने के कुछ ही घंटों बाद PCB ने एक प्रेस रिलीज़ जारी किया, जिसमें उसने अफ़रीदी का हवाला देते हुए कहा कि वह बाबर को पूरा सपोर्ट देंगे और पाकिस्तान का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व की बात थी।
अफ़रीदी के नाम से छापे गए बयान में कहा गया था, "मैं हमेशा मुझे मिले अवसर और इन यादों को संजो कर रखूंगा। टीम के एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी यह ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने कप्तान बाबर आज़म को बैक करूं। मैं उनकी कप्तानी में खेल चुका हूं और उनके प्रति मेरे मन में सम्मान है। हमारा लक्ष्य एक है और वह है पाकिस्तान को दुनिया की नंबर एक टीम बनाना।"
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अफ़रीदी का मानना है कि उन्हें रिप्लेस किए जाने के संबंध में PCB ने उनके साथ स्पष्टता की कमी तो रखी ही और इसके साथ ही वह PCB द्वारा कम्युनिकेशन गैप से भी संतुष्ट नहीं हैं। जिस तरह से अफ़रीदी को कप्तानी से हटाया गया है, उससे पाकिस्तान के दो बड़े स्टार के संबंधों के बीच तनाव पैदा होने की आशंका है।
बाबर और अफ़रीदी के बीच अतीत में मधुर संबंध रहे हैं और पिछले साल जब बाबर की कप्तानी पर तलवार लटक रही थी तब अफ़रीदी ने उनका बचाव भी किया था। लेकिन अब जिस तरह से अफ़रीदी ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है, उसके बाद PCB को डैमेज कंट्रोल मोड में आने पर मजबूर होना पड़ा है। हालांकि PCB इस विवाद को कैसे निपटाता है यह देखना अभी बाक़ी है।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। @Danny61000