मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

'या तो अमीर बन जाएं या महान': वसीम और वक़ार ने की शाहीन की आलोचना

शाहीन को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है

Shaheen Shah Afridi trains ahead of the Pink day Test, Sydney, January 1, 2024

शाहीन ने पहले दो टेस्ट मैच में लगभग 100 ओवर डाले थे  •  Getty Images

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट से शाहीन शाह अफ़रीदी बाहर हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और वक़ार यूनिस ने टेस्ट मैच से शाहीन को बाहर रखे जाने के फ़ैसले की आलोचना की है।
वसीम ने दावा किया कि इस निर्णय का मैनेजमेंट से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह शाहीन का अपना निर्णय है। वसीम ने खिलाड़ियों के लिए चेतावनी भरे स्वर में कहा कि उन्हें यह तय करना होगा कि उन्हें अमीर बनना है या महान। वसीम की इस बात से उनका आशय क्रिकेट फ़ॉर्मेट को दी जाने वाली प्राथमिकता को लेकर था।
फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए वसीम ने कहा, "इसके ठीक बाद न्यूज़ीलैंड में पांच टी20 मैचों की श्रृंखला है और शाहीन उस टीम के कप्तान हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट। उसकी परवाह किसे है? मैं समझता हूं, इसका उद्देश्य मनोरंजन है और यह क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के लिए कमाई का ज़रिया है। लेकिन क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट की प्रासंगिकता और उसके महत्व को समझना चाहिए।"
"अगर हम सिडनी में हुए 20 वर्ष पहले टेस्ट की बात कर रहे हैं तो उसी समय हमें नहीं पता कि पिछली रात क्या हुआ। और यही बड़ा अंतर भी है। इन लड़कों को यही बात समझनी होगी और तय करना होगा कि उन्हें आखिर अमीर बनना है या एक महान खिलाड़ी। आप दोनों ही बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी बहुत समझदारी को दिखानी ही होगी।"
वक़ार भी चकित थे, उन्होंने तो यह तक कह दिया कि शाहीन की अनुपस्थिति के बारे में सुनकर वह हंस पड़े थे।
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए वाक़ई बेहद चौंकाने भरे वाला फ़ैसला था क्योंकि मैं यह उम्मीद कर रहा था कि वह इस टेस्ट मैच में खेलेंगे और वह पिछले टेस्ट में काफ़ी अच्छी लय में भी नज़र आए थे। उनके भीतर पुराने शाहीन की झलक दिखाई दे रही थी और उनकी पेस भी लगातार बेहतर होती जा रही थी।"
शाहीन का वर्कलोड मैनेजमेंट पहले दो टेस्ट में चिंता का विषय बना रहा। एक प्रमुख स्पिनर की अनुपस्थिति में कम अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ी लाइन अप होने के चलते शाहीन ने 100 ओवर से सिर्फ़ चार कम गेंदें डाली। शाहीन के बाद सबसे ज़्यादा ओवर नैथन लायन ने डाले, जिन्होंने शाहीन से 30 ओवर कम डाले थे।
शाहीन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कप्तान हैं। पिछले वर्ष उन्होंने आईएलटी20 के साथ तीन वर्ष का अनुबंध भी किया है। उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है, जिसका कार्यभार वह आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के दौरान संभालेंगे। पाकिस्तान को कीवी टीम के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं