मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

सबसे तेज़ IPL शतक - वैभव सूर्यवंशी पहुंचे दूसरे स्थान पर

वैभव की 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ी जीत दिलाने में मदद की

Vaibhav Suryavanshi shattered records and some during his 38-ball 101, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2025, Jaipur, April 28, 2025

वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 101 रन बनाते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले  •  Associated Press

वैभव सूर्यवंशी ने अपने सिर्फ़ तीसरे IPL 2025 मुक़ाबले में महज 35 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। वह अब सबसे तेज़ IPL शतकों की सूची में सिर्फ़ क्रिस गेल के पीछे हैं। यहां प्रतियोगिता के इतिहास में बने छह सबसे तेज़ शतकों की सूची दी गई है।
यह वह दिन था जब गेल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में T20 क्रिकेट की किताबें फिर से लिखीं। उनका नाबाद 175 रन अब भी इस फ़ॉर्मेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, और 30 गेंदों में बनाया गया उनका शतक 12 साल बाद भी IPL इतिहास का सबसे तेज़ शतक है। पहले ओवर में सतर्क शुरुआत के बाद गेल ने ईश्वर पांडे के ओवर से 21 रन और मिचेल मार्श के ओवर से 28 रन बटोरे और 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आरोन फिंच के ओवर में 29 रन जोड़कर उन्होंने नौवें ओवर में शतक पूरा कर लिया। उनके पहले 103 रनों में से 98 रन बाउंड्री से आए। बाद में उन्होंने दो विकेट भी लिए, जिससे यह दिन और भी अविस्मरणीय बन गया।

वैभव सूर्यवंशी - 35 गेंदें

101 बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर, 2025
राजस्थान रॉयल्स (RR) की 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने राशिद ख़ान, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए IPL का दूसरा सबसे तेज़ शतक जमाया। कृष्णा ने जब यॉर्कर से उनका विकेट लिया, तब तक सूर्यवंशी 11 छक्के और सात चौके लगा चुके थे और RR को 49 गेंदों में सिर्फ 44 रन की ज़रूरत थी। इस शानदार पारी में सूर्यवंशी ने इशांत के एक ओवर में 26 रन और करीम जनत के IPL डेब्यू ओवर में तीन छक्के व तीन चौके जड़े। राशिद की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया।

यूसुफ़ पठान - 37 गेंदें

100 बनाम मुंबई इंडियंस (MI), ब्रेबॉर्न, 2010
पठान ने तब आक्रामक बल्लेबाज़ी शुरू की जब RR को मुंबई इंडियंस के 212 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 57 गेंदों में 143 रन चाहिए थे। उन्होंने अगले 11 गेंदों में 54 रन ठोक दिए, जिसमें अली मुर्तज़ा के ख़िलाफ़ लगातार तीन छक्के और फिर आर सतीश के ओवर में 24 रन शामिल थे। फिर उन्होंने एक शानदार छक्के के साथ IPL इतिहास का सबसे तेज़ शतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वह रन आउट हो गए, और RR 17 गेंदों में 40 रन नहीं बना पाया। बावजूद इसके, कप्तान शेन वॉर्न ने इस पारी को "अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन पारी" बताया।
मिलर का 38 गेंदों में बना शतक किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 64/4 की स्थिति से चमत्कारी जीत लेकर आया। आख़िरी पांच ओवर में टीम ने 99 रन जोड़ डाले। मिलर ने विनय कुमार के ख़िलाफ़ कई बाउंड्री मारी और फिर आरपी सिंह के एक ओवर में 26 रन बटोरे। जब वह 95 के स्कोर पर थे तो टीम को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। उन्होंने गेंद को सीधे साइटस्क्रीन के ऊपर से छक्का मारकर शतक पूरा किया।

ट्रैविस हेड - 39 गेंदें

102 बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और ट्रैविस हेड ने सीज़न में 277 रन के स्कोर के साथ धमाका किया था। बेंगलुरु में उन्होंने उससे भी बेहतर प्रदर्शन किया। पावरप्ले के दौरान आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए SRH ने 76/0 का स्कोर बनाया और हेड ने भी तेज़ी से अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर में 41 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट होने तक SRH ने 165 रन जोड़ लिए थे। टीम ने अंत में 287 रन बनाए IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर
PBKS ने 24 वर्षीय दिल्ली के ओपनर प्रियांश आर्य को नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरा उतरना शुरू कर दिया है। डेब्यू पर 23 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद, आर्य ने CSK के ख़िलाफ़ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़कर शुरुआत की और दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद आक्रामकता नहीं छोड़ी। बाद में उन्होंने मथीशा पथिराना के एक ओवर में लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर सिर्फ 13वें ओवर में शानदार शतक पूरा किया।