मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

गायकवाड़ ने लगाई शतकों की हैट्रिक, मावी गेंदबाज़ी में चमके

हालांकि गायकवाड़ का शतक इस बार महाराष्ट्र के काम ना आया

Ruturaj Gaikwad scored an unbeaten 154, Chhattisgarh vs Maharashtra, Rajkot, Vijay Hazare Trophy, December 9, 2021

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया तीसरा शतक  •  Maharashtra Cricket Association

ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फ़ॉर्म जारी है। महाराष्ट्र के कप्तान ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी 2021-22 में अपना लगातार तीसरा शतक बनाया और आराम से घरेलू वनडे प्रतियोगिता के शीर्ष रन स्कोरर बने हुए हैं। हालांकि पहले दो मैचों के विपरीत, इस बार महाराष्ट्र को हार मिली, क्योंकि केरला के निचले मध्य क्रम ने उन्हें जीत दिला दी।

गायकवाड़ का शतक, त्रिपाठी के 99

गायकवाड़ ने पहले दो मैचों में 136 और 154* का स्कोर करने के बाद 129 गेंद में 124 रन बनाए, लेकिन राहुल त्रिपाठी के 108 गेंद में 99 रन के अलावा महाराष्ट्र के किसी अन्य बल्लेबाज़ ने 20 से अधिक नहीं बनाए। इन दो पारियों ने टीम को आठ विकेट पर 291 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। तेज़ गेंदबाज़ एमडी निधीश ने 49 रन देकर पांच विकेट लिए। महाराष्ट्र ने 11वें ओवर में केरला का स्कोर 35 रन 4 विकेट कर दिया था, लेकिन नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आए संजू सैमसन और जलज सक्सेना ने 73 रन की साझेदारी करके टीम को नींव प्रदान की। हालांकि दोनों बल्लेबाज़ अर्धशतक से चूके और आउट हो गए। केरला अब 120 रन पर छह विकेट गंवा चुका था, लेकिन विष्णु विनोद ने सिजुमन जोसेफ़ के साथ मिलकर 141 गेंदों में नाबाद 174 रनों की शानदार साझेदारी की। विनोद ने सिर्फ़ 82 गेंदों पर शतक लगाया, जबकि जोसेफ़ 71 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे और 1.1 ओवर शेष रहते टीम को जीत दिला दी। दूसरी ओर 20 साल के आर्यन जुयाल और 23 साल के हुए शिवम मावी ने मिलकर उत्तर प्रदेश को दिल्ली पर नौ विकेट से जीत दिला दी। मावी ने 48 रन देकर चार विकेट लिए और टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। दिल्ली 243 रनों पर पवेलियन लौट गई और इसके बाद विकेटकीपर जुयाल ने 134 गेंद में नाबाद 120 रन बनाकर 43.5 ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

कर्नाटक ने मुंबई को हराया, पंजाब के सितारे चमके

एक बड़े मुक़ाबले में कर्नाटक ने मुंबई को 4.3 ओवर शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। गत चैंपियन ने नौ विकेट पर केवल 208 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (91 गेंद पर 61 रन) और अरमान जाफ़र (66 गेंद पर 43 रन) ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। लेकिन मुंबई के बाक़ी बल्लेबाज़ उसका फ़ायदा नहीं उठा सके। लेग स्पिनर प्रवीण दुबे ने मध्य क्रम को तोड़ते हुए 29 विकेट पर चार विकेट लिए। उनके विकेटों में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे शामिल थे। जवाब में कर्नाटका के सलामी बल्लेबाज़ों ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ों से बेहतर प्रदर्शन किया। आर समर्थ ने 129 गेंद में नाबाद 96 रन और रोहन कदम ने 79 गेंद में 44 रन बनाए। वहीं, पंजाब ने असम को दस विकेट से हरा दिया, जिसमें पहले गेंदबाज़ों ने असम को सिर्फ़ 125 रन पर समेट दिया और सलामी बल्लेबाजों ने 15.2 ओवर में रनों की बौछार कर दी। अर्शदीप सिंह ने 6.5 ओवर में 30 रनों पर चार विकेट लेकर आक्रमण का नेतृत्व किया, जबकि मयंक मार्कंडे ने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। अभिषेक शर्मा का दिन अच्छा रहा। उन्होंने पांच ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट लिए और फिर 38 गेंदों पर 56* रन बनाए। उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने 55 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए और पंजाब की जीत सुनिश्चित की।

मांकड़ का हरफ़नमौला प्रदर्शन

प्रेरक मांकड़ ने गेंद और बल्ले के साथ सौराष्ट्र को हैदराबाद से आगे निकालने में मदद की। उन्होंने 54 रन देकर चार विकेट लिए और हैदराबाद को 221 रन में समेटने में अहम योगदान दिया। उनके शिकार में 63 रन पर शीर्ष स्कोरर रवि तेजा और 20 रन पर फ़ॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा शामिल थे। मांकड़ फिर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए और 50 गेंदों में 49 रन का योगदान दिया, जहां जीत केवल 39 ओवर में हासिल कर ली गई। सलामी बल्लेबाज़ हार्विक देसाई के नाबाद 101 और शेल्डन जैक्सन ने 65 रन बनाए। दूसरी ओर, एक रोमांचक मैच में जम्मू-कश्मीर को आंध्र प्रदेश से दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर ने 99 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन राम दयाल ने उमर नज़ीर मीर के साथ आख़िरी विकेट के लिए 93 गेंदों में 109 रनों की साझेदारी कर डाली। मीर ने 49वें ओवर में आउट होने से पहले 44 गेंद में 27 रन बनाए और अहम समय पर राम दयाल का साथ दिया। राम दयाल ने 100 गेंद में 116 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुई ने 56 रन बनाए। आक़िब नबी ने 10 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन आंध्र प्रदेश ने 49 ओवर में मैच जीत लिया।

सौरभ सोमानी ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।