मैच (19)
CPL 2024 (2)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

बवूमा : अगर मैं T20 दल में चुना जाता तो लोगों को ज़्यादा हैरानी होती

बवूमा ने कहा कि उनका ध्यान अब टेस्ट पर केंद्रित है और वह इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं

Temba Bavuma blunted West Indies' bowlers on a hot afternoon, West Indies vs South Africa, 1st Test, Port-of-Spain, day 2, August 8, 2024

साउथ अफ़्रीका के लिए लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हैं बवूमा  •  AFP/Getty Images

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इस महीने के अंत में होने वाली T20 श्रृंखला से बाहर रखे जाने के बाद साउथ अफ़्रीका के पूर्व T20I कप्तान और वर्तमान में टेस्ट और वनडे कप्तान तेम्बा बवूमा ने कहा है कि उनका ध्यान अब बड़े प्रारूप खेलने पर केंद्रित है।
बवूमा ने अंतिम T20I सितंबर 2023 में खेला था और इसके बाद उन्हें T20 वर्ल्ड कप दल में भी चयनित नहीं किया गया। वहीं SA20 में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने रिलीज़ कर दिया। बवूमा से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने T20 भविष्य को लेकर कोई निर्णय कर लिया है तब उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने ऐसे संकेत ज़रूर दिए कि उन्हें इस बात का अहसास हो चला है कि अब इस प्रारूप में उनके लिए जगह नहीं बची है।
बवूमा ने कहा, "मेरा टीम में ना होना आश्चर्यचकित करने योग्य घटना नहीं है लेकिन अगर मैं T20 दल में चुना जाता तो लोगों को ज़्यादा हैरानी ज़रूर होती। मेरा ध्यान अब टेस्ट क्रिकेट पर केंद्रित है और मैं इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।"
बवूमा ने यह बात गयाना में कही, जहां वह गुरुवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ़्रीका का नेतृत्व करेंगे।
"अगले कुछ महीनों में 50 ओवर की क्रिकेट भी खेली जानी है, मुझे इस बात का भरोसा ज़रूर है कि अगर में टेस्ट और वनडे में बेहतर करता हूं तो अन्य चीज़ें भी अपने आप ठीक हो जाएंगी। मेरा T20 दल में ना होना आश्चर्यचकित करने योग्य नहीं है।"
T20I दल में जगह ना मिलने पर बवूमा की यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय में सामने आई है जब काफ़ी समय से छोटे प्रारूप में उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए जाते रहे। विशेषकर T20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान लगाए गए थे, जिसमें साउथ अफ़्रीका नीदरलैंड्स के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। उस टूर्नामेंट में बवूमा ने पांच पारियों में 70 रन बनाए थे।
इसके बाद ऐडन मारक्रम ने T20I कप्तान के तौर पर उनकी जगह ले ली। हालांकि उनके पास टेस्ट टीम की कमान चली गई। बवूमा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ T20 प्रारूप में वापसी तो की लेकिन वह तीन पारियों में दो बार डक पर आउट हुए और सिर्फ़ कुल 35 रन ही बना पाए।
भले ही वर्तमान समय में बवूमा की जगह T20I दल में नहीं बन रही हो लेकिन वह इस समय साउथ अफ़्रीका के वनडे कप्तान भी हैं। उनकी ही कप्तानी में साउथ अफ़्रीका की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी और अगले साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी कप्तानी बवूमा के पास रहने की उम्मीद है।
इस महीने के अंत में साउथ अफ़्रीका को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन T20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसी साल अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहने वाले वेना मफ़ाका को पहली बार सीनियर टीम के लिए बुलावा आया है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए चयनित दल में क्विंटन डिकॉक का नाम नदारद है। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा तो नहीं की है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले सकते हैं।
SA20 में बवूमा की पिछली टीम सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने टूर्नामेंट के दोनों संस्करण अपने नाम किए हैं। अगले संस्करण के लिए सनराइज़र्स ने ज़ैक क्रॉली को अपने साथ जोड़ा है। जबकि पार्ल रॉयल्स ने जो रूट, प्रिटोरिया कैपिटल्स ने ऑली पोप, जोबर्ग सुपर किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो और डरबन सुपर जायंट्स ने क्रिस वोक्स को अपने दल में शामिल किया है। वहीं माय केपटाउन ने बेन स्टोक्स और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई को अपने दल में शामिल किया है। 2025 के संस्करण में राशिद ख़ान और ट्रेंट बोल्ट भी माय केपटाउन का हिस्सा होंगे। वहीं नुवान तुषारा और क्रिस बेंजामिन को भी उन्होंने रिटेन किया है। SA20 का अगला संस्करण अगले साल 9 जनवरी से 8 फ़रवरी तक खेला जाएगा।

फ़‍िरदौस मूंडा ESPNcricinfo में साउथ अफ़्रीका की संवाददाता हैं।