मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

ब्रेंडन टेलर पर लगा साढ़े तीन साल का प्रतिबंध

पूर्व ज़िम्बाब्वे कप्तान ने कथित भ्रष्टाचारियों के प्रस्ताव की रिपोर्ट करने में देरी की थी

Brendan Taylor addresses the media after Zimbabwe's loss to India, India vs Zimbabwe, 2015 World Cup, Auckland, March 14, 2015

टेलर ने खुलासा किया था कि एक व्यवसायी के साथ कथित बैठक के दौरान भ्रष्टाचारियों ने कोकेन का सेवन करते हुए उनका वीडियो बनाया था  •  ICC/Getty Images

ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने सभी प्रकार के क्रिकेट से साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है। कथित भ्रष्टाचारियों के एक प्रस्ताव की रिपोर्ट करने में विफल रहने के लिए टेलर पर यह पाबंदी लगाई गई है। शुक्रवार (28 जनवरी) से शुरू होने वाले प्रतिबंध में डोपिंग के आरोप भी शामिल हैं।
24 जनवरी को एक लंबे ट्विटर पोस्ट में टेलर ने ख़ुलासा किया था कि एक व्यवसायी के साथ कथित बैठक के दौरान भ्रष्टाचारियों ने कोकेन का सेवन करते हुए उनका वीडियो बनाया था। इस वीडिया का इस्तेमाल उन्हें स्पॉट-फ़िक्स करने के लिए धमकाने के लिए किया गया था। अगले स्पताह अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले टेलर ने ख़ुद को एक पुनर्वास क्लिनिक में भर्ती कराया है।
टेलर ने डेली मेल को बताया कि अपने अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच में पकड़े जाने से पहले वह कई वर्षों से वह ड्रग्स टेस्ट में बचते रहे। उन्होंने कहा, "पिछले ढाई वर्षों में मैं कई बार बचता रहा लेकिन वह मुझे अपने विनाश की ओर ले जा रहा था।"
प्रेस रिलीज़ में आईसीसी ने कहा कि टेलर न केवल प्रस्ताव का ख़ुलासा करने में विफल रहे, उन्होंने कथित भ्रष्टाचारियों से आतिथ्य सहित उपहार और नक़द भी स्वीकार किया। कुल चार मामलों में टेलर ने एसीयू कोड का उल्लंघन किया। एक आरोप के अनुसार, "टेलर (बिना अनाआवश्यक देरी के) एसीयू को श्रीलंका और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ज़िम्बाब्वे की आगामी सीरीज़ में भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के मिले प्रस्ताव का ख़ुलासा करने में विफल रहे थे।"
टेलर पर "एसीयू जांच में बाधा डालने या देरी करने का भी आरोप लगाया गया। इसमें किसी भी दस्तावेज़ या अन्य जानकारी को छुपाना, उस जांच से जुड़े सबूत के साथ छेड़छाड़ करना या उसे नष्ट करना शामिल है।
आईसीसी ने कहा कि टेलर ने भ्रष्टाचार विरोधी इकाई का सामना करने के बजाय आरोपों और सज़ा को स्वीकार करने का निर्णय लिया।
आईसीसी ने बताया कि डोपिंग का आरोप 8 सितंबर 2021 को आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध मैच के दौरान किए गए टेस्ट के बाद लगाया गया। यह आरोप भ्रष्टाचार के आरोपों से अलग होगा। आईसीसी के डोपिंग रोधी कोड के तहत टेलर बेंज़ॉयलेकॉग्नाइन पदार्थ के लिए पॉज़िटिव पाए गए थे।
आईसीसी ने कहा, डोपिंग के लिए टेलर पर अधिकतम एक महीने का प्रतिबंध लगेगा जो साढ़े तीन वर्षों के निलंबन के साथ-साथ चलेगा। आईसीसी ने बताया कि टेलर 28 जुलाई 2025 से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के अध्यक्ष ऐलेक्स मार्शाल ने कहा कि यह निराशाजनक था कि 17 वर्षों तक ज़िम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने वाले टेलर ने सही समय पर भ्रष्ट प्रस्तावों की रिपोर्ट नहीं की। उन्होंने कहा, "यह निराशाजनक है कि उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने अपने दायित्व को पूरा नहीं किया। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को स्वीकार किया है। मैं ब्रेंडन द्वारा अन्य खिलाड़ियों को दिए गए संदेश को दोहराना चाहूंगा कि वह जल्द से जल्द ऐसे भ्रष्ट प्रस्तावों की रिपोर्ट दर्ज करें। हम ब्रेंडन के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।