IPL 2024 Playoffs से टकराएगा वेस्टइंडीज़-साउथ अफ़्रीका टी20 सीरीज़
वेस्टइंडीज़ ने इस साल के अपने घरेलू अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें मई 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कैरेबियन द्वीप का दौरा करेंगी। इस घरेलू सीज़न की शुरुआत 23 मई से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से होगी, जिसका टकराव IPL 2024 के प्ले ऑफ़ मैचों से होगा।
ऐसा हो सकता है कि वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल और शिमरॉन हेटमायर इस सीरीज़ का हिस्सा ना हों, क्योंकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की प्रबल संभावना है। क्रिकेट वेस्टइंडीज़ (CWI) ने कहा है कि जब तक कोई टीम IPL में बनी रहती है, तब तक उस टीम से जुड़े कैरेबियन खिलाड़ी भारत में बने रहेंगे। हालांकि इससे यह बात नहीं स्पष्ट हो पाई है कि IPL से बाहर हुई टीमों के कैरेबियन खिलाड़ी साउथ अफ़्रीका सीरीज़ का हिस्सा होंगे या नहीं?
साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के बाद टी20 विश्व कप की शुरुआत होगी, जिसकी सह मेज़बानी अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज़ कर रहा है। विश्व कप के बाद जुलाई में टेस्ट सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड की मेज़बानी करेगा। अगस्त में साउथ अफ़्रीकी टीम फिर से वेस्टइंडीज़ पहुंचेगी, जहां उन्हें दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलना है। टेस्ट सीरीज़ से पहले दोनों टीमों के बीच टारौबा में चार दिनों का एक अभ्यास मैच भी होगा।
नवंबर में फिर से इंग्लैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए कैरेबियन द्वीप का दौरा करेगी। इसके बाद 22 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच बांग्लादेश की टीम सभी फ़ॉर्मैट की सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ जाएगी, जिसमें एक अभ्यास मैच, दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और इतने ही टी20आई शामिल हैं।