CSK vs RR, Preview: ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करना है तो ट्रेंट बोल्ट या युजवेंद्र चहल को लाइए
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ शुक्रवार की रात को मैच खेला था और अब रविवार की दोपहर को वे फिर से मैदान में होंगे। इस बार अपने घर में वे राजस्थान रॉयल्स (RR) को होस्ट करेंगे। यह सीज़न का 61वां मैच होगा और रविवार को होने वाले डबल हेडर का पहला मैच भी। RR ने जहां प्ले-ऑफ़ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है तो वहीं CSK के लिए अब भी कुछ तय नहीं है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो कुल 28 मैच खेले गए हैं जिसमें से CSK ने 15 और RR ने 13 जीत हासिल की है। पिछले चार मैचों में RR ने लगातार CSK को हराया है।
गायकवाड़ को आउट करना है तो बोल्ट या चहल को लाइए
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीज़न लगभग अकेले बल्लेबाज़ी में अपनी टीम का भार उठाया है। 12 मैचों में 541 रन बना चुके गायकवाड़ सीज़न के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। हालांकि, RR के पास उन्हें रोकने के लिए दो हथियार हैं। पारी की शुरुआत में ट्रेंट बोल्ट यह काम अच्छे से कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में बोल्ट ने चार पारियों में तीन बार गायकवाड़ को आउट किया है। इस दौरान वह आठ से कम ही औसत और 92 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बना पाए हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें परेशान किया है। चहल ने पांच पारियों में तीन बार गायकवाड़ का विकेट निकाला है। हालांकि, चहल के ख़िलाफ़ गायकवाड़ की स्ट्राइक-रेट 125 से अधिक की रही है।
पावरप्ले में बोल्ट से बेहतर कोई नहीं?
ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में लगातार अच्छी गेंदबाज़ी की है और पिछले पांच सीज़न से लगातार सात या उससे कम रन प्रति ओवर खर्च कर रहे हैं। 2020 सीज़न से वह पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं। बोल्ट ने इस अवधि में 6.9 की इकॉनमी से 48 विकेट लिए हैं। उनसे पीछे मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने सात की इकॉनमी से 39 विकेट चटकाए हैं। इस सीज़न बोल्ट ने पावरप्ले में 11 पारियों में सात विकेट लिए हैं और 50.5 प्रतिशत गेंदों पर कोई रन खर्च नहीं किया है। पावरप्ले में इस सीज़न उनसे अधिक विकेट केवल भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। भुवी ने 12 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
बीच के ओवरों में पराग-सैमसन और RR बेस्ट
टी20 क्रिकेट में बीच के ओवर काफ़ी अहम होते हैं क्योंकि पावरप्ले खत्म होने के बाद गेंदबाज़ी टीम स्कोरिंग रेट कम करने की कोशिश में लगी होती है। इस सीज़न RR के लिए संजू सैमसन और रियान पराग ने बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी की है। पराग ने 10 पारियों में 73.5 की औसत के साथ बीच के ओवरों में इस सीज़न सर्वाधिक 294 रन बनाए हैं। सैमसन ने सात पारियों में 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं। RR ने इस सीज़न बीच के ओवरों में सबसे कम 18 विकेट ही गंवाए हैं।
आते ही आक्रमण करने के मामले में धोनी सबसे आगे
इस सीज़न पहली पांच गेंदों पर धोनी ने सबसे तेज़ रन बनाए हैं। इस सीज़न वह पहली पांच गेंदों के मामले में 36 गेंदों में 82 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 227 का रहा है। उनके अलावा केवल दो बल्लेबाज़ों का ही पहली पांच गेंदों में स्ट्राइक-रेट 200 या उससे अधिक का रहा है। 2022 से धोनी ने पहली पांच गेंदों में 153 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जो लीग में सर्वाधिक स्ट्राइक-रेट है। इस दौरान वह अपनी पहली पांच गेंदों में 17 छक्के लगा चुके हैं। पिछले सीज़न के पहले तक किसी भी सीज़न में धोनी ने पहली पांच गेंदों में 130 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन नहीं बनाए थे।