पांच गेंद में पांच विकेट लेकर कर्टिस कैम्फ़र ने रचा इतिहास
आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फ़र पेशेवर क्रिकेट में पांच गेंदों में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। इंटर-प्रोविंसियल T20 ट्रॉफ़ी में मुनस्टर रेड्स के लिए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के ख़िलाफ़ कैम्फ़र ने यह उपलब्धि हासिल की, मुक़ाबले में कैम्फ़र ने कुल 2.3 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
रेड्स के कप्तान कैम्फ़र ने अपने दूसरे से तीसरे ओवर के दौरान यह पांचों विकेट हासिल किए और वॉरियर्स 189 रनों के चेज़ में 87 पर पांच विकेट के नुक़सान से 88 पर सिमट गई।
पांच विकेटों में से पहला शिकार जेरेड विल्सन का किया जो 12वें ओवर की दूसरी आख़िरी गेंद पर आउट हो गए जब कैम्फ़र की स्विंग से गेंद ऑफ़ स्टंप पर जा लगी। अगली गेंद पर ग्राहम ह्यूम बैकफ़ुट पर पगबाधा आउट हो गए क्योंकि एक और इनस्विंगर उनके पैड पर लगी। इससे कैम्फ़र ने अपने अगले ओवर की शुरुआत में हैट्रिक बनाई, और यह हैट्रिक तब आई जब 14वें ओवर की पहली गेंद पर एंडी मक्ब्राइन डीप मिडविकेट की ओर स्लॉग शॉट खेलने में चूक गए।
YOU JUST SAW SOMETHING NO ONE'S EVER DONE BEFORE!
— FanCode (@FanCode) July 11, 2025
balls. wickets. name etched in history - Curtis Campher is now the first bowler in the world to take 5 wickets in 5 deliveries in professional cricket!#CurtisCampher #WorldRecord pic.twitter.com/5AJ8gmnAVu
विकेट लेने का सिलसिला जारी रहा और 10वें नंबर के बल्लेबाज़ रॉबी मिलर अपनी पहली गेंद पर ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को मारने के क्रम में कैच आउट हो गए। इसके बाद 11वें नंबर के बल्लेबाज़ जोश विल्सन गेंद को स्टंप पर लगने से नहीं रोक सके और कैम्फ़र ने राउंड द विकेट आते हुए उन्हें आउट कर दिया।
कैम्फ़र ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, "ओवरों के बदलाव के बीच मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मैं बस चीज़ों को बहुत सरल रखने पर ज़ोर दिया और सौभाग्य से मैं ऐसा कर पाने में सफल रहा।"
जब उनसे पूछा गया कि अगर कोई और बल्लेबाज आता तो क्या वह छह में से छह रन बना पाते, तो कैम्फ़र ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता। दोनों ही चीज़ें मुझे स्वीकार्य होतीं। मैं बस खेलकर ख़ुश हूं।"
उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे और T20 सीरीज़ से बाहर होने के बाद यह कैम्फ़र का दूसरा मैच था। मंगलवार को लेइनस्टर लाइटनिंग के ख़िलाफ़ अपने वापसी मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज़ी नहीं की थी। गुरुवार को भी उन्होंने 24 गेंदों पर 44 रन बनाए और फिर पांच विकेट लिए।
कैम्फ़र, जो T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हैं, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। यह सम्मान ज़िम्बाब्वे महिला ऑलराउंडर केलिस एन्धलोवु के नाम है, जिन्होंने 2024 में घरेलू T20 टूर्नामेंट में ईगल्स महिला के ख़िलाफ़ ज़िम्बाब्वे अंडर-19 के लिए पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए थे।