जायसवाल के बेहतरीन शतक से भारत की एकतरफ़ा जीत, रोहित और विराट ने भी जड़ा अर्धशतक
भारत 271/1 (जायसवाल 116*, रोहित 75, कोहली 65*, महाराज 1-44) ने साउथ अफ़्रीका 270 (डी कॉक 106, बवूमा 48, कुलदीप 4/41, प्रसिद्ध 4/66) को 9 विकेट से हराया
यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने विशाखापटनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ़्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा किया। साउथ अफ़्रीका ने पहले खेलते हुए 47.5 ओवर में 270 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही सिर्फ़ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जायसवाल के अलावा भारत की तरफ़ से रोहित शर्मा ने 75 और विराट कोहली ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए।
वनडे में लगातार 20 टॉस हारने के बाद आख़िरकार भारत ने टॉस जीता और कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ़्रीका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। साउथ अफ़्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में रायन रिकलटन बिना कोई रन बनाए अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। यहां से क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेम्बा बवूमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। बवूमा ने 67 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली और 21वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद डी कॉक ने ब्रीत्ज़के (23 गेंद 24 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े और इस दौरान अपना 23वां वनडे शतक भी पूरा किया।
हालांकि 29वें ओवर में प्रसिद्ध द्वारा ब्रीत्ज़के और मारक्रम को आउट करने के बाद साउथ अफ़्रीका की पारी लड़खड़ाई और इसका खामियाज़ा उन्हें अंत में भुगतना पड़ा। 33वें ओवर में 199 के स्कोर पर डी कॉक भी 89 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुलदीप यादव ने सिर्फ़ 41 रन देकर 4 विकेट लेते हुए साउथ अफ़्रीका के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फ़ेर दिया। डेवाल्ड ब्रेविस (29) और केशव महाराज (20) के पारियों की बदौलत साउथ अफ़्रीका की टीम 270 के स्कोर तक किसी तरह पहुंची।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत एकदम शानदार रही और पहले विकेट के लिए रोहित ने जायसवाल के साथ 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। रोहित ने 73 गेंदों में 75 रनों की तेज़ पारी खेली और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20000 रन भी पूरे कर लिए। 26वें ओवर में 155 के स्कोर पर रोहित को महाराज ने आउट किया। यहां से जायसवाल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए अविजित 116 रन जोड़े और टीम को 61 गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी।
जायसवाल ने इस दौरान अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और भारत की तरफ़ से तीनों फॉर्मैट में शतक लगाने वाले सिर्फ़ छठे बल्लेबाज बने। जायसवाल 121 गेंदों में 116 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 45 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और वनडे में अपना लगातार 50+ का स्कोर बनाया। यह कोहली का वनडे में 76वां अर्धशतक था और उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली ने सीरीज़ में 302 रन (135, 102 & 65*) बनाए और पहली बार उन्होंने अपने करियर में 3 मैचों की सीरीज़ में 300 रनों का आंकड़ा पार किया।