आंकड़े: स्टार्क ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में जीत का इंतज़ार बढ़ा
17 - ये इंग्लैंड का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में जीत के बिना लगातार 17वां टेस्ट था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आख़िरी टेस्ट जीत 2011 जनवरी में सिडनी में मिली थी। इसके बाद से इंग्लैंड को 15 मैचों में हार मिली है और दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे लंबे समय तक टेस्ट जीत से वंचित रहने के मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। केवल न्यूज़ीलैंड (18) उनसे आगे है।
511 - ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में अपनी पहली पारी में बिना किसी खिलाड़ी के शतक लगाए 511 रन बनाए थे। ये टेस्ट में केवल छठा 500+ का स्कोर है जहां कोई बल्लेबाज़ तिहरे अंकों तक नहीं पहुंचा है।
बिना किसी खिलाड़ी के शतक लगाए टेस्ट में सर्वाधिक टीम टोटल का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिन्होंने 2024 में चटगांव में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 531 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोच्च स्कोर 520/7 था जो उन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ बनाया था।
6 - यह केवल टेस्ट क्रिकेट में छठा मौक़ा था जब एक टेस्ट पारी में सभी 11 बल्लेबाज़ों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर मिचेल स्टार्क के 77 रन थे और सबसे कम स्कोर ब्रैंडन डॉगेट के 13 रन थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा मौक़ा 1992 में कोलंबो में आया था जब माइक व्हाइटनी के 10 रन पारी का सबसे कम स्कोर था।
420 - स्टार्क ने इस टेस्ट का अंत 420 टेस्ट विकेटों के साथ करते हुए वसीम अकरम (414) को पीछे छोड़ा और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बने। सभी बाएं हाथ के गेंदबाज़ों में केवल रंगना हेराथ (433) ही अब स्टार्क से आगे हैं।
16 - जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 16 टेस्ट खेले हैं, लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने एक ही देश में बिना जीत सर्वाधिक टेस्ट खेलने के कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कपिल देव ने पाकिस्तान में 15 टेस्ट खेले जिनमें से 10 ड्रॉ रहे और पांच में उनकी टीम को हार मिली।
कुल मिलाकर यह 14वां मौक़ा था जब रूट की टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट हारी है। केवल एलिस्टेयर कुक और जेम्स एंडरसन (दोनों 15) ने ही उनसे अधिक अवे टेस्ट गंवाए हैं।
200 - इंग्लैंड ने विदेश में 200वां टेस्ट गंवाया है। अब वे ऑस्ट्रेलिया में 101 टेस्ट हार चुके हैं। इंग्लैंड को छोड़कर विश्व के अन्य देशों में उन्होंने कुल मिलाकर 99 मैच गंवाए हैं।
2 - स्टार्क केवल दूसरे गेंदबाज़ बने हैं जिन्होंने टेस्ट की लगातार चार पारियों (जमैका, पर्थ में दोनों पारी और ब्रिसबेन) में पहले ओवर में विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के धम्मिका प्रसाद लगातार चार टेस्ट पारियों के पहले ओवर में विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज़ थे जिन्होंने 2015 में भारत के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।
6 - लगातार तीन टेस्ट में पारी में छह विकेट लेने वाले स्टार्क छठे गेंदबाज़ भी बने हैं। इस लिस्ट में ज़ॉर्ज़ लेहमन (1896), टॉम रिचर्डसन (1895-1896), इमरान खान (1982-1983), मैल्कम मॉर्शल (1988) और ब्लेसिंग मुजरबानी (2025) शामिल हैं।
2 - यह स्टार्क के करियर में केवल दूसरा मौक़ा था जब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में गेंद से स्टार्क सबसे सफल रहे और उन्होंने ही सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। उन्होंने 77 रन बनाने के साथ ही 75 रन देकर छह विकेट भी झटके थे। 2012 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वाका टेस्ट में स्टार्क ने 154 रन देकर छह विकेट लिए थे और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन भी बनाए थे।
ऐशेज़ में वह पारी में छह विकेट लेने और 75 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल चौथे खिलाड़ी हैं। आख़िरी बार इयान बॉथम ने 1981 में ऐसा किया था जब उन्होंने 95 रन देकर छह विकेट लिए और नाबाद 149 रन भी बनाए।
3 - स्टार्क ने लगातार तीसरा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीता। माइकल हसी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। एक ही ऐशेज़ सीरीज़ में बॉथम (1981 में लगातार तीन), रिकी पोंटिंग (2006-07), मिचेल जॉनसन (2013-14) और बेन स्टोक्स(2019) के बाद स्टार्क लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
18 - इस ऐशेज़ में स्टार्क अब तक 18 विकेट ले चुके हैं और पहले दो ऐशेज़ टेस्ट में इतने विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज़ बने हैं। आख़िरी बार ऐसा करने वाले गेंदबाज़ शेन वॉर्न थे जिन्होंने 31 साल पहले 1994 की ऐशेज़ में ऐसा किया था।
50 - पहली पारी में रूट और आर्चर के बीच हुई 70 रनों की साझेदारी ऐशेज़ में 10वें विकेट के लिए 50वीं 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी थी। हालांकि, 1982 में 10वें विकेट के लिए एलन बॉर्डर और जेफ़ थॉमसन की 50 रनों की साझेदारी के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऐसा हुआ है। इसके बाद ऐशेज़ में 10वें विकेट के लिए 10 बार 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है, लेकिन सभी इंग्लैंड में आए।
210 - स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में फ़ील्डर के रूप में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है और अब दूसरे सर्वाधिक कैच लेने वाले फ़ील्डर बने हैं। गाबा टेस्ट के चौथे दिन स्मिथ ने तीन कैच पकड़े। अब 213 कैच के साथ केवल रूट ही उनसे आगे हैं।
255.55 - गाबा में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ ने दो छक्के और एक चौके की मदद से केवल नौ गेंद में नाबाद 23 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 255.55 का रहा। ये एक पारी में 20 या उससे अधिक रन बनाने पर स्मिथ का सर्वाधिक स्ट्राइक रेटहै।
Shubham Agarwal is a senior stats analyst at ESPNcricinfo