IPL नीलामी : किन खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच हो सकती है भिड़ंत?
16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होने वाली IPL 2026 की छोटी नीलामी में तमाम टीमें एक और अपने रिक्त स्थानों को भरने का प्रयास करेंगी तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए तमाम टीमों के बीच भिड़ंत हो सकती है। उन खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं जो कि इस नीलामी में बड़ी ख़रीद हो सकते हैं।
कैमरन ग्रीन
सेट 1 : बल्लेबाज़, बेस प्राइस : 2 करोड़
2023 के सीज़न से पहले कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ में ख़रीदा था लेकिन हार्दिक पंड्या को वापस MI से जोड़ने के क्रम में ग्रीन को एक साल बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को ट्रेड कर दिया गया। अपने पहले IPL सीज़न में ग्रीन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 160.28 के स्ट्राइक रेट और 50.22 की औसत से 452 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल थे।
वहीं RCB के लिए ग्रीन ने 13 मैच खेलते हुए 31.87 की औसत और 143.25 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए जबकि 8.61 की इकॉनमी से उन्होंने 10 विकेट हासिल किए। इसकी तुलना में उन्होंने MI के लिए गेंदबाज़ी करते हुए 9.07 की इकॉनमी से रन देते हुए छह विकेट हासिल किए थे।
चोटिल होने के चलते ग्रीन IPL 2025 की बड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन 26 वर्षीय ऑलराउंडर इस बार छोटी नीलामी का केंद्र बिंदु बन सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास इस बार सबसे बड़ा पर्स है और दोनों ही टीमें एक विदेश ऑलराउंडर की तलाश में हैं।
भले ही ग्रीन ने ख़ुद का पंजीकरण बतौर बल्लेबाज़ किया है लेकिन वह गेंदबाज़ी का भी विकल्प देते हैं। KKR को आंद्रे रसल की जगह भरने के लिए एक विदेशी ऑलराउंडर की तलाश है जो हाल ही में IPL से संन्यास लेने के बाद KKR के साथ पावर कोच की भूमिका में जुड़े हैं। वहीं CSK को मध्य क्रम में एक विदेशी ऑलराउंडर की ज़रूरत है।
लियम लिविंगस्टन
सेट 2 : ऑलराउंडर, बेस प्राइस : 2 करोड़
टिम डेविड, आंद्रे रसल और मिचेल मार्श की तरह ही लियम लिविंगस्टन भी अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। 2025 पुरूष द हंड्रेड के दौरान उन्होंने ओवल इंविंसिबल्स के लिए बर्मिंघम फ़ीनिक्स के ख़िलाफ़ राशिद ख़ान के एक ओवर में 4,6,6,6,4 जड़ा था।
लिविंगस्टन के इस प्रकार के कौशल ने पिछले सीज़न RCB के ख़िताब में अहम भूमकिा निभाई थी, जिन्हें RCB ने IPL नीलामी में 8.75 करोड़ में ख़रीदा था। हालांकि RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया क्योंकि उनके पास यह भूमिका निभाने के लिए डेविड और रोमारियो शेफ़र्ड मौजूद हैं।
हालांकि 2025 में T20 में लिविंगस्टन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 35 पारियों में 30 की औसत और 148.93 के सट्राइक रेट से 840 रन बनाए हैं। 12 दिसंबर 2025 तक उन्होंने इस प्रारूप में इस साल हर 5.47 गेंद पर एक बाउंड्री लगाई है। सिर्फ़ KKR और CSK ही नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी फ़िनिशर की तलाश में लिविंगस्टन पर दांव खेल सकती है जिन्होंने डेविड मिलर को रिलीज़ कर दिया है।
मतीशा पतिराना
सेट 4 : तेज़ गेंदबाज़, बेस प्राइस : 2 करोड़
मतीशा पतिराना एक विशेष गेंदबाज़ हैं। वह 150 किमी प्रति घंटे की गति से सटीक यॉर्कर करने के साथ ही बल्लेबाज़ों को तीखा बाउंसर भी डाल सकते हैं जैसा कि उन्होंने पिछले सीज़न 153 किमी प्रति घंटे की गति से विराट कोहली को डाला था और गेंद उनके हेलमेट को जा लगी थी। उनकी इस ख़ूबी ने CSK और महेंद्र सिंह धोनी को अपनी ओर आकर्षित किया था।
पतिराना पिछले साल चोट से जूझ रहे थे जिसके चलते मैदान पर उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ। CSK ने पतिराना को 2022 के सीज़न में बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने साथ जोड़ा था और पिछली नीलामी से पहले उन्होंने पतिराना को 13 करोड़ की राशि में रिटेन किया था।
पतिराना के वर्कलोड पर श्रीलंका क्रिकेट मेहनत कर रही है और वह इस सप्ताहांत में शारजाह वॉरियर्ज़ के लिए ILT20 में भी खेलते नज़र आने वाले हैं। काफ़ी फ़्रैंचाइज़ी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की तलाश में हैं और उसे देखते हुए पतिराना ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ तय की है। KKR और CSK के लिए पिछले सीज़न की उपविजेता पंजाब किंग्स (PBKS) को भी एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत है।
लेकिन पतिराना एक आकर्षक ख़रीद क्यों हो सकते हैं? क्योंकि IPL में कम से 20 विकेट लेने वाले सभी तेज़ गेंदबाज़ों में पतिराना का पांचवां सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट है। अपने IPL डेब्यू के बाद से पतिराना ने 11 से 20 ओवर के दौरान 43 विकेट लिए हैं जो कि इस चरण में किसी भी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं, 2022 से पतिराना की जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी है।
रवि बिश्नोई
सेट 5 : स्पिनर, बेस प्राइस : 2 करोड़
LSG ने रवि बिश्नोई को 2022 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ख़रीदा था और 2025 की बड़ी नीलामी से पहले उन्होंने बिश्नोई को 11 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि LSG ने जब उन्हें रिलीज़ किया तो यह कई लोगों के लिए चौंकाने वाला फ़ैसला था। हालांकि इन चार सीज़न में बिश्नोई के आंकड़े कुछ ख़ास नहीं रहे थे और IPL 2025 में मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी के आगमन ने उनके प्रभाव को और फीका कर दिया।
चूंकि कैप्ड स्पिनर्स के पूल में अधिक भारतीय स्पिनर नहीं हैं ऐसे में बिश्नोई SRH और राजस्थान रॉयल्स (RR) को आकर्षित कर सकते हैं। CSK भी बिश्नोई को एक विकल्प के रूप में देख सकती है, हालांकि चेपॉक पर इमरान ताहिर को छोड़कर कोई अन्य कलाई का स्पिनर उनके लिए ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है।
जेमी स्मिथ
सेट 3 : विकेटकीपर, बेस प्राइस : 2 करोड़
जेमी स्मिथ की आक्रामक शैली IPL फ़्रैंचाइज़ियों को आकर्षित कर सकती है। भले ही जॉस बटलर और फ़िल सॉल्ट की मौजूदगी में स्मिथ T20I में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रभाव नहीं दर्शा पाए हैं लेकिन उनके हंड्रेड के आंकड़े काफ़ी मज़बूत हैं। स्मिथ एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं और पावरप्ले में (पारी की पहली 25 गेंद) 13 पारियों में 59.33 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं और उन्होंने हर 3.8 गेंद पर एक बाउंड्री भी लगाई है।
स्पिन के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े भी शानदार हैं जो कि IPL में एक महत्वपूर्ण पहलू है। स्पिन के ख़िलाफ़ उन्होंने 13 पारियों में 29 की औसत से और 154.25 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं, जिसमें हर 5.22 गेंद पर उन्होंने एक बाउंड्री लगाई है। सभी T20 में यह आंकड़े 59 पारियों में 29.05 की औसत और 130.56 के स्ट्राइक रेट से 581 रन हैं, जिसमें हर 7.17 गेंद पर उनके नाम एक बाउंड्री है।
25 वर्षीय स्मिथ KKR, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और PBKS के लिए आकर्षक ख़रीद हो सकते हैं जिन्हें एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश है।
आंकड़े शुभम अग्रवाल ने जुटाए