धर्मशाला में भारत के सामने सीरीज़ में वापसी करने की चुनौती

ESPNcricinfo स्टाफ़

Play 01:37
तिलक ने नंबर 3 पर अक्षर के प्रमोशन का किया बचाव

बड़ी तस्वीर : दुर्लभ दबाव में भारत

कटक और न्यू चंडीगढ़ के बाद पांच मैचों की T20I सीरीज़ का तीसरा मुक़ाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस समय सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और भारत के सामने सीरीज़ में वापसी करने की चुनौती है। न्यू चंडीगढ़ में भारत इस साल 17 में से मात्र तीसरा T20I हारा और यह जनवरी के बाद से टॉस जीतने के बाद भी मिली पहली हार थी।

कई ऐसे सवाल हैं जिसके जवाब भारत को तलाशने हैं। क्या मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के ख़िलाफ़ अक्षर पटेल को ऊपर बल्लेबाज़ी के लिए भेजना एक सही फ़ैसला था? सूर्यकुमार यादव को लय में लौटने के लिए क्या करना होगा? भारत को साउथ अफ़्रीका के मार्को यानसन की चुनौती से निपटने के लिए क्या करना होगा?

हालिया प्रदर्शन

भारत : हार, जीत, जीत, जीत, हार, जीत (हालिया मैच सबसे पहले)

साउथ अफ़्रीका : जीत, हार, हार, हार, जीत

डॉनोवन फ़रेरा और जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी नज़रें

न्यू चंडीगढ़ से पहले किसी भी T20I पारी में जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ चार छक्के नहीं लगे थे। डॉनोवन फ़रेरा ने बुमराह की छह गेंदों पर 17 रन बनाए। यह बुमराह के ख़िलाफ़ एक T20I पारी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट था जिसमें किसी बल्लेबाज़ ने बुमराह की छह या उससे अधिक गेंदों का सामना किया था। उन्होंने बुमराह के ख़िलाफ़ दो छक्के लगाए जो कि एक T20I पारी में किसी बल्लेबाज़ द्वारा बुमराह के ख़िलाफ़ संयुक्त तौर पर लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। एक बार फिर यह भिड़ंत देखने मिल सकती है क्योंकि फ़रेरा एक निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं और बुमराह डेथ में गेंदबाज़ी करते हैं।

अहम तथ्य और आंकड़े

  • वरुण चक्रवर्ती अपने 50 T20I विकेट से सिर्फ़ एक विकेट दूर हैं। पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ियों में केवल कुलदीप यादव, राशिद ख़ान, अजंता मेंडिस ओर इमरान ताहिर के नाम 50 से अधिक विकेट वरुण से बेहतर औसत के साथ हैं। वरुण की मौजूदा T20I गेंदबाज़ी औसत 15.38 है।
  • 76 T20I विकेट के साथ लुंगी एन्गिडी इस प्रारूप में कगिसो रबाडा से एक और साउथ अफ़्रीका के सर्वाधिक T20I विकेट टेकर तबरेज़ शम्सी से मात्र 13 विकेट दूर हैं।

Comments