जायसवाल के शतक, सरफ़राज़ के अर्धशतक से मुंबई की सुपर लीग में पहली जीत
शुक्रवार को हैदराबाद के ख़िलाफ़ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी सुपर लीग का अपना पहला मैच हारने के बाद गत विजेता मुंबई ने ज़बरदस्त वापसी की और पुणे में हरियाणा के ख़िलाफ़ 235 रन का लक्ष्य हासिल किया। यह सुपर लीग में मुंबई की पहली जीत है।
मुंबई की इस जीत के नायक यशस्वी जायसवाल रहें, जिन्होंने 48 गेंदों में शतक लगाकर इस कठिन लक्ष्य को आसान बनाया। उनकी पारी में 16 चौके और एक छक्के शामिल थे। वह जीत से सात रन पहले आउट हो गए। उसके बाद ऑलराउंडर साईराज पाटिल के साथ मिलकर अथर्व अंकोलेकर ने मुंबई की जीत सुनिश्चित की।
अजिंक्य रहाणे के 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट होने के बाद, जायसवाल ने सरफ़राज़ खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ़ 37 गेंदों में 88 रन की साझेदारी की। सरफ़राज़ ने 25 गेंदों पर 64 रन बनाकर IPL नीलामी की अपनी दावेदारी मज़बूत की, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद जायसवाल ने सरफ़राज़ को बुलाकर यह पुरस्कार उनके साथ साझा भी किया। हालांकि मुंबई को अंत में थोड़ी लड़खड़ाहट का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने 15 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।
इससे पहले दिन में जब मुंबई ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था, तो पाटिल ही उनकी ओर से एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 44 रन देकर दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने भी छोटे मैदान पर अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी की। हरियाणा ने 19वें ओवर में मुंबई के कप्तान के ख़िलाफ़ रन बनाने में संघर्ष कर रहे समंत जाखड़ को 14 गेंदों पर 31 रन बनाकर रिटायर आउट कर दिया।
हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने 42 गेंदों पर 89 रन बनाए, जो उनका संयुक्त रूप से सबसे बड़ा T20 स्कोर था, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई।
हेमंत और प्रसाद ने पंजाब को चौंकाया
एक अन्य सुपर लीग मुक़ाबले में आंध्र ने पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया। यह पंजाब की लगातार दूसरी हार है।
23 वर्षीय एम हेमंत रेड्डी आंध्र के लिए हीरो रहे, जिन्होंने 48 गेंदों में शतक ठोका। यह उनका दूसरा ही SMAT और सीनियर T20 मैच था। वह 53 गेंदों पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे और आंध्र ने 56 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद 206 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह आंध्र की सुपर लीग में पहली जीत है।
नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए SDNV प्रसाद ने हेमंत का शानदार साथ निभाया और 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। दोनों के बीच बनी नाबाद 155 रन की साझेदारी पुरुष T20 क्रिकेट में आंध्र के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। यह पुरुष T20 क्रिकेट में छठे विकेट या उससे नीचे के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है, जो CPL 2018 में जमैका टलवाज़ के लिए आंद्रे रसे और केनर लुईस की छठे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी के बाद आती है।
पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद, पंजाब ने हरनूर सिंह पन्नू (42), अनमोलप्रीत सिंह (47), सलील अरोड़ा (42*), और रमनदीप सिंह (43) की चालीस के आसपास की पारियों के दम पर 5 विकेट पर 205 रन बनाए। पिछले मैच में हैट्रिक लेने के बाद, भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने चार ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।
एमपी के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में जीता झारखंड
वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन फिर भी उनकी टीम को झारखंड के ख़िलाफ़ एक रन की क़रीबी हार झेलनी पड़ी है। सुशांत मिश्रा द्वारा फेंके गए आख़िरी ओवर में एमपी को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे।
इशान किशन ने पंजाब के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 47 रन बनाने के बाद इस मैच में भी झारखंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई। उन्होंने केवल 30 गेंदों में ही 63 रनों की पारी खेल डाली जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। वेंकटेश ने फिर उन्हें आउट किया।
वेंकटेश ने दो और विकेट लेकर झारखंड की पारी को धीमा कर दिया था और फिर कोई अन्य बल्लेबाज़ 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। हालांकि, बल्ले से वह कुछ खास नहीं कर सके और केवल आठ रन बनाकर आउट हुए। हरप्रीत सिंह (77*) और हर्ष गवली (61) ने 122 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच में बनाए रखा। गवली के आउट होने पर एमपी को 25 गेंदों में 41 रन चाहिए थे।
अग्रवाल की मदद से हैदराबाद ने राजस्थान को हराया
हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली और राजस्थान के ख़िलाफ़ 179 का पीछा करते हुए टीम के लिए सबसे अहम योगदान दिया। 17वें ओवर में उनके आउट होने के समय स्कोर बराबर हो गए थे और अंत में हैदराबाद ने 17 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। अग्रवाल ने तीसरे विकेट के लिए राहुल बुद्धि के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े और बुद्धि ने 36 गेंदों में 55 रन बनाए।
इससे पहले महिपाल लोमरोर ने नंबर 4 पर 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 17/2 और 85/5 के स्कोर से संभाला। राजस्थान के टॉप 7 में से 4 बल्लेबाज़ों ने 20 या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। गेंदबाज़ी में राजस्थान की तरफ़ से कमलेश नागरकोटी और मानव सुथार ही 2-2 विकेट ले सके। सुपर लीग में हैदराबाद ग्रुप बी में अब दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर है।