सीरीज़ बराबरी करने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ़्रीकी टीम
बड़ी तस्वीर
मौज़ूदा भारत दौरे पर साउथ अफ़्रीकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद उन्होंने वनडे और T20I सीरीज़ में भी घरेलू टीम को कड़ी चुनौती दी है।
भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है और वे लखनऊ में ही सीरीज़ जीतना चाहेंगे। उनका खेल लगभग सेट है, बस यहां-वहां छोटी-छोटी दिक्कतें हैं। वहीं साउथ अफ़्रीका अपनी सीमित ओवर की टीमों के लिए सही संयोजन तलाशने के लिए लगातार बदलाव करता जा रहा है।
दूसरे T20I में न्यू चंडीगढ़ में मिली इकलौती हार, शुभमन गिल की जगह को लेकर बहस और सूर्यकुमार यादव के फ़ॉर्म पर सवाल यह दिखाते हैं कि इस फ़ॉर्मेट में भारत पर उम्मीदों का कितना दबाव रहता है। अगर साउथ अफ़्रीका किसी तरह लखनऊ में जीत दर्ज कर लेता है, तो यह दबाव कई गुना बढ़ जाएगा।
इन पर रहेगी नज़र - अर्शदीप सिंह और रीज़ा हेंड्रिक्स
80 या उससे ज़्यादा T20I में पारी की शुरुआत करने वाले 10 बल्लेबाज हुए हैं। इनमें से केवल युगांडा के साइमन सेसाज़ी का ही स्ट्राइक रेट रीज़ा हेंड्रिक्स से ख़राब है। हेंड्रिक्स ने इस सीरीज़ में अब तक तीन गेंदों पर शून्य और 10 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं। भारत के ख़िलाफ़ 15 पारियों में वह सिर्फ़ एक बार 50 तक पहुंचे हैं और उनका स्ट्राइक रेट 118.8 का रहा है।
ख़ास तौर पर अर्शदीप सिंह के सामने उन्हें दबाव में रहना होगा, जिन्होंने पिछले T20I में उन्हें ख़ूब परेशान किया था। इस फ़ॉर्मेट और पावरप्ले में भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अर्शदीप शुरुआत में ही विकेट निकालकर साउथ अफ़्रीका पर दबाव बनाना चाहेंगे। अगर साउथ अफ़्रीका, न्यू चंडीगढ़ की तरह, उन्हें संभाल लेता है, तो उसके पास मुक़ाबले में बने रहने का अच्छा मौक़ा होगा।