ग्रीन बने IPL नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ESPNcricinfo स्टाफ़

कैमरन ग्रीन IPL 2026 में KKR के लिए खेलेंगे © Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रूपये में ख़रीदा, जिससे वह IPL नीलामी में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।

नीलामी में सबसे बड़े पर्स 64.3 करोड़ रूपये के साथ उतरी KKR को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से कड़ी टक्कर मिली, जिनके पास दूसरा सबसे बड़ा पर्स 43.4 करोड़ रूपये था। हालांकि ग्रीन के लिए बोली की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने की, लेकिन उनके पास सिर्फ़ 2.75 करोड़ होने के कारण उन्हें जल्दी ही बाहर होना पड़ा। 16.05 करोड़ रूपये के पर्स वाली राजस्थान रॉयल्स ने बोली को 13.40 करोड़ रूपये तक पहुंचाया, जिसके बाद वे भी बाहर हो गए। इसके बाद CSK ने बोली में एंट्री की।

ग्रीन की बोली पूरी होने में 10 मिनट से ज़्यादा का समय लगा और वह सबसे महंगे IPL खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत (INR 27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (INR 26.75 करोड़) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचे। हालांकि, छोटी नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों पर IPL द्वारा लगाए गए अधिकतम वेतन कैप के कारण ग्रीन को केवल 18 करोड़ रूपये ही मिलेंगे। इसके बाद की राशि (7.2 करोड़ रूपये) प्लेयर वेलफ़ेयर के लिए BCCI को जाएगी।

ग्रीन पहले सेट के बल्लेबाज़ों में बिकने वाले केवल दो खिलाड़ियों में से एक रहे। दूसरे खिलाड़ी साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर रहे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में खरीदा। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, पृथ्वी शॉ, डेवन कॉन्वे और सरफ़राज ख़ान अनसोल्ड रहे।

दूसरे सेट में भी बोली सुस्त रही, जहां ऑलराउंडर्स के सेट से सात में से सिर्फ़ दो खिलाड़ी ही बिके। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में ख़रीदा, जबकि IPL 2025 नीलामी में KKR द्वारा INR 23.75 करोड़ में ख़रीदे गए वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 करोड़ रूपये में ख़रीदा। हालांकि KKR ने भी अय्यर के लिए आख़िर तक बोली लगाई। लियम लिविंगस्टन, रचिन रविंद्र, गस ऐटकिंसन, वियान मुल्डर और दीपक हुड्डा पहले सेट के ऑलराउंडर्स में अनसोल्ड रहे।

Comments