अभिज्ञान कुंडू के 125 गेंदों में नाबाद 209 ने दिलाई भारत को विशाल जीत

ESPNcricinfo स्टाफ़

अभिज्ञान कुंडू ने लगाया तेज़ दोहरा शतक © CREIMAS

भारत अंडर-19 408/7 (कुंडू 209*, त्रिवेदी 90, सूर्यवंशी 50, अकरम 5-89) ने मलेशिया 93 (पैंगी 35, दीपेश 5-22) को 315 रन से हराया

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ अभिज्ञान कुंडू 11वें ओवर में नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और भारत की पारी के अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे। मलेशिया के ख़िलाफ़ दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप मुक़ाबले में उन्होंने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन बनाए और भारत को 7 विकेट 408 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मलेशिया की टीम केवल 93 रन पर सिमट गई। भारत के लिए मीडियम पेसर दीपेश देवेंद्रन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके।

हालांकि भारत बनाम मलेशिया यह मैच "आधिकारिक यूथ वनडे" का दर्जा नहीं रखता। इसी वजह से साउथ अफ़्रीका के जोरिच वैन स्काल्कवाइक, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में हरारे में जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 153 गेंदों पर 215 रन बनाए थे, आधिकारिक यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ बने हुए हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्य सरकार ने भी 2012 में क़तर के ख़िलाफ़ 135 गेंदों पर 209 रन बनाए थे, लेकिन वह मैच भी आधिकारिक यूथ वनडे नहीं था।

मलेशिया के ख़िलाफ़ भारत की बल्लेबाज़ी की अगुवाई कुंडू ने की, जबकि शुरुआती आक्रमण वैभव सूर्यवंशी ने किया, जिन्होंने मात्र 26 गेंदों में अर्धशतक जमाया। कुंडू ने वेदांत त्रिवेदी (106 गेंदों में 90 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की, जो 11वें से 41वें ओवर तक चली।

त्रिवेदी के आउट होने के समय कुंडू 92 गेंदों पर 128 रन बना चुके थे। आख़िरी 10 ओवरों में उन्होंने रफ्तार बढ़ाते हुए 33 गेंदों में 81 रन जोड़े और भारत को 400 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले टूर्नामेंट में कुंडू ने UAE के ख़िलाफ़ 17 गेंदों में नाबाद 32 और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 32 गेंदों में 22 रन बनाए थे।

मलेशिया की ओर से मुहम्मद अकरम सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। बाएं हाथ के मीडियम पेसर अकरम ने अपने 10 ओवरों में 89 रन देकर 5 विकेट लिए, जिनमें सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा और हरवंश पंगालिया के विकेट शामिल थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ अज़ीब वज्दी और मोहम्मद हैरिल को बिना खाता खोले गंवा दिया। इसके बाद दीपेश ने अपने पहले पांच ओवरों में लगातार विकेट लिए और मलेशिया का स्कोर 38/7 कर दिया। हमज़ा पैंगी और जाश्विन कृष्णमूर्ति ने दसवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन भारत ने जल्द ही पारी समेट दी।

भारत ने इससे पहले UAE और पाकिस्तान को हराया था और ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर है। वहीं मलेशिया को उन्हीं दोनों टीमों से हार का सामना करना पड़ा था और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।

Comments