T20 विश्व कप: भारतीय टीम में गिल को नहीं मिली जगह
T20 विश्व कप 2026 के लिए चयनित भारतीय दल में शुभमन गिल और जितेश शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 500 से अधिक रन बनाकर झारखंड को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले इशान किशन की वापसी हुई है।
गिल की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल को अब उप-कप्तान बनाया गया है। एशिया कप में विजयी शॉट लगाने वाले रिंकू सिंह भी विश्व कप के लिए मुख्य टीम में वापस आ गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर भी इस बार मुख्य टीम का हिस्सा हैं। यही टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज़ में भी खेलेगी। संजू सैमसन के अलावा किशन टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे।
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने चयनित दल से गिल के बाहर होने के पीछे का कारण विकेटकीपर से पारी की शुरुआत कराने की योजना को बताया। आगरकर ने कहा, "इसका प्रमुख कारण यह है कि हम किसी संयोजन के साथ खेलना चाहते हैं। उनका विचार यही है कि शीर्ष क्रम पर कौन बल्लेबाज़ी करेगा। अभिषेक ने ज़ाहिर तौर पर पिछले एक साल में बेहरतीन प्रदर्शन किया है और हमें लगा कि विकेटकीपर से पारी की शुरुआत करने से टीम को विभिन्न परिस्थियों में खेलने के लिए अधिक संतुलन मिलता है। हम सिर्फ़ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे इसलिए किसी न किसी को तो बाहर जाना ही था। इसका यह मतलब नहीं है कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। जितेश ने भी ख़राब प्रदर्शन नहीं किया है। यह ऐसा संयोजन है जिसके बारे में टीम मैनेजमेंट सोच रहा था।"
गिल ने पिछली 15 पारियों में शीर्ष पर बल्लेबाज़ी करते हुए एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। उन्होंने 137.26 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए। पैर में चोट के चलते वह साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अंतिम T20I नहीं खेल पाए और सैमसन ने उनकी जगह पारी की शुरुआत करते हुए 22 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। ख़ुद सूर्यकुमार जिन्होंने T20I में पिछले एक साल से अर्धशतक नहीं लगाया है उन्होंने कहा कि गिल की फ़ॉर्म समस्या नहीं थी।
सूर्यकुमार ने कहा, "यह उनकी फ़ॉर्म या किसी और चीज़ से संबंधित नहीं है। यह सिर्फ़ कॉम्बिनेशन की बात है। हम शीर्ष क्रम में एक कीपर चाहते थे और निचले क्रम में हमें रिंकू सिंह या वॉशिंगटन सुंदर जैसा बल्लेबाज़ चाहिए था। इसलिए हम शीर्ष में एक अतिरिक्त विकेटकीपर को लेकर आए हैं। और वह एक शानदार खिलाड़ी हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। शीर्ष में विकेटकीपर लाने की वजह यही है कि हम दो से तीन अच्छे कॉम्बिनेशन सुनिश्चित करना चाहते हैं जो हमें विश्व कप जिताने में मदद कर सके।"
T20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) रिंकू सिंह, संजू सैमसन, इशान किशन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।