विजय हज़ारे ट्राफ़ी: सिर्फ़ 36 गेंदों में शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बिहार के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी © PTI

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले दिन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह 14 साल और 272 दिन की उम्र में पुरुषों की लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ डेब्यू करने के बाद यह उनका लिस्ट-ए क्रिकेट में केवल सातवां मैच था।

रांची में प्लेट लीग के मुक़ाबले में बिहार की तरफ़ से खेल रहे सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो कि T20 के इतर सीनियर क्रिकेट में उनका पहला शतक है। यह लिस्ट-ए मैचों में भारत की तरफ़ से दूसरा सबसे तेज़ शतक भी है। रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ ही सिर्फ़ 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

सूर्यवंशी ने इससे एक क़दम आगे बढ़ते हुए सिर्फ़ 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे। सूर्यवंशी अंत में 84 गेंदों में 190 रन बनाकर आउट हुए और अपने दोहरे शतक से चूक गए। उनकी उस पारी में 16 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

सूर्यवंशी ने इसी महीने UAE में हुए अंडर-19 एशिया कप में मेज़बान के ख़िलाफ़ 95 गेंदों में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। उस पारी के दौरान वह 2002 में टॉन्टन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अंबाती रायडू द्वारा बनाए गए भारत के लंबे समय से चले आ रहे यूथ वनडे रिकॉर्ड 177 रन से सिर्फ़ छह रन दूर रह गए थे।

15 यूथ वनडे मैचों में सूर्यवंशी का औसत 51.13 और स्ट्राइक रेट 158.79 का रहा है, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

पिछले महीने दोहा में सूर्यवंशी ने पुरुषों की T20 क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा था, जब उन्होंने राइज़िंग स्टार्स एशिया कप में UAE के ख़िलाफ़ 42 गेंदों में 144 रन बनाए थे। उस दिन उन्होंने 32 गेंदों में शतक पूरा किया, जो पुरुषों की T20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से छठा सबसे तेज़ शतक भी था।

इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद वह सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भी शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जब उन्होंने इस महीने कोलकाता में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ नाबाद 61 गेंदों में 108 रन बनाए थे।

साल 2025 सूर्यवंशी के लिए ब्रेकथ्रू साल साबित हुआ है। 13 साल की उम्र में IPL नीलामी में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के बाद उन्होंने IPL में सबसे कम उम्र में शतक जड़ा। उन्होंने कुल सात IPL मैच खेले, जिनमें उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए।

IPL के बाद सूर्यवंशी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर भी यूथ शतक जड़े। इंग्लैंड दौरा उनके लिए ख़ास तौर पर काफ़ी सफल रहा, जहां उन्होंने 174.01 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए।

संभावना है कि सूर्यवंशी चल रही विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के केवल शुरुआती कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद वह 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले बेंगलुरु में होने वाले कंडीशनिंग कैंप के लिए भारत अंडर-19 टीम से जुड़ जाएंगे।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं

Comments