बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑल पेस अटैक से जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ESPNcricinfo स्टाफ़

रिचर्डसन खेल सकते हैं चार साल में पहला टेस्ट © Getty Images

इस समर यह दूसरी बार और पिछले पांच टेस्ट में तीसरी बार होगा, जब ऑस्ट्रेलिया बिना किसी मुख्य स्पिनर के पूरी तरह ऑल-पेस आक्रमण के साथ किसी टेस्ट मैच में उतरेगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम-12 में नेथन लायन की जगह आए टॉड मर्फ़ी को एक बार फिर जगह नहीं मिली है। हालांकि कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि सिडनी टेस्ट में उनके खेलने का अच्छा मौक़ा रहेगा। माइकल नीसर, ब्रेंडन डॉजेट और जे रिचर्डसन में से कोई दो अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे। अगर रिचर्डसन को मौका मिलता है, तो यह ऐशेज़ 2021-22 के बाद उनका पहला टेस्ट होगा। वहीं नीसर के लिए यह उनका पहला रेड-बॉल टेस्ट होगा। अब तक उन्होंने जो तीन टेस्ट मैच खेले हैं, सभी पिंक-बॉल टेस्ट रहे हैं।

इस बीच कैमरन ग्रीन को बल्ले से ख़राब दौर के बीच बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे खिसकाकर नंबर 7 पर भेजा गया है। उस्मान ख़्वाजा नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करेंगे और फ़ॉर्म में चल रहे ऐलेक्स कैरी नंबर 6 पर बने रहेंगे। बल्ले से ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे जॉश इंग्लिस और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे बो वेबस्टर, मर्फ़ी के अलावा अंतिम-12 से बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलिया (संभावित): 1 जेक वेदराल्ड, 2 ट्रैविस हेड, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 5 उस्मान ख़्वाजा, 6 ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 7 कैमरन ग्रीन, 8 माइकल नीसर, 9 मिचेल स्टार्क, 10 ब्रेंडन डॉजेट/जे रिचर्डसन, 11 स्कॉट बोलंड

इंग्लैंड ने पिछले 24 घंटों के विवाद के बावजूद बेन डकेट का समर्थन किया है। लेकिन ऑली पोप को उनके निराशाजनक प्रदर्शन की क़ीमत चुकानी पड़ी है और जेकब बेथेल को नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया गया है। जोफ़्रा आर्चर साइड स्ट्रेन के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं, जिससे गस एटकिंसन की वापसी हुई है। विशेषज्ञ स्पिनर शोएब बशीर के लिए अब भी कोई जगह नहीं है।

इंग्लैंड: 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 जेकब बेथेल, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 विल जैक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 ब्राइडन कार्स, 11 जॉश टंग

पिच और परिस्थितियां

MCG के क्यूरेटर मैट पेज़ ने कहा कि वह पिछले सीज़न में भारत के ख़िलाफ़ खेले गए उस रोमांचक टेस्ट जैसी पिच तैयार करने की उम्मीद कर रहे हैं, जो पांचवे दिन थोड़ा टूटा था। उस मौक़े पर पिच पर 7 मिमी घास छोड़ी गई थी, जिससे हर किसी को कुछ-न-कुछ मिला था।

हालांकि स्टीवन स्मिथ ने कहा कि क्रिसमस डे तक पिच पर अब भी 10 मिमी घास थी और उन्हें तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मदद की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा और बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) ठंडा रहने की संभावना है। हालांकि बाद के दिनों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर तक पहुंच सकता है। पहले और आख़िरी दिन बारिश की भी संभावना है।

Comments