दीप्ति की वापसी के बीच तिरुवनंतपुरम में कैसा होगा भारतीय एकादश?

ESPNcricinfo स्टाफ़

Deepti Sharma दूसरे मुक़ाबले में बुखार के चलते नहीं खेल पाई थीं © BCCI

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज़ का तीसरा मैच शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारत इस समय सीरीज़ में 2-0 से आगे है और उनके पास सीरीज़ को अपने नाम करने का मौक़ा है। तो वहीं श्रीलंका की टीम को अग़र इस सीरीज़ में बने रहना है तो उन्हें यह मुक़ाबला जीतना होगा। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश, पिच और परिस्थितियों पर एक नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

दीप्ति शर्मा हल्के बुखार के चलते विशाखापट्टनम में दूसरा मुक़ाबला नहीं खेल पाई थीं। उनकी जगह पर स्नेह राणा को एकादश में शामिल किया गया था और उन्होंने प्रभावित भी किया था। हालांकि तीसरे T20I में दीप्ति की वापसी तय माना जा रही है जो कि महिला T20I में 150 विकेट लेने से मात्र दो विकेट दूर भी हैं। गुरुवार को प्री मैच प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने दीप्ति के फ़िट होने की पुष्टि की लेकिन उन्होंने बताया कि जेमिमाह रॉड्रिग्स स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेंगी। हालांकि मजूमदार ने कहा कि रॉड्रिग्स ठीक हैं और फ़ीज़ियो उन्हें देख रहे हैं।

भारत (संभावित XI) : 1 स्मृति मांधना, 2 शेफ़ाली वर्मा, 3 जेमिमाह रॉड्रिग्स/हरलीन देओल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 स्नेह राणा/दीप्ति शर्मा, 7 अमनजोत कौर, 8 अरुंधति रेड्डी, 9 क्रांति गौड़, 10 वैष्णवी शर्मा, 11 एन श्री चरणी

श्रीलंका ने दूसरे T20I में एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था। अग़र चोट कोई मसला नहीं रहता है तो तीसरे मुक़ाबले में भी एकादश में कोई बदलाव नहीं है।

श्रीलंका (संभावित XI) : 1 चमरी अतापत्तू (कप्तान), 2 विष्मी गुणारत्ने, 3 हसिनी परेरा, 4 हर्षिता समाराविक्रमा, 5 नीलाक्षिका सिल्वा, 6 कौशिनी नुत्यांगना (विकेटकीपर), 7 कविशा दिल्हारी, 8 मल्की मदारा, 9 इनोका रनावीरा, 10 काव्या कविंदी, 11 शशिनी गिम्हानी

पिच और परिस्थितियां

यह तिरुवनंतपुरम में पहला महिला T20I मुक़ाबला होगा। अब तक यहां पुरुषों के चार T20I मुक़ाबले खेले गए हैं, सबसे हालिया T20I मुक़ाबला नवंबर 2023 में खेला गया था। पहले तीन मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को मुश्किल हुई लेकिन चौथे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाज़ी के लिए भेजे जाने के बाद भारत ने यहां 235 का स्कोर खड़ा किया। शुक्रवार शाम को ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि बारिश होने की उम्मीद कम है।

आप इस मुक़ाबले का मुख्य प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

Comments