क्या नए वेन्यू पर बदलेगा श्रीलंका का भाग्य?

ESPNcricinfo स्टाफ़

दूसरे T20I में भारत ने मात्र 11.5 ओवर में श्रीलंका द्वारा दिए गए 129 के लक्ष्य को हासिल कर लिया © BCCI

बड़ी तस्वीर : बदलाव के दौर में श्रीलंका

दो मुक़ाबलों में दो जीत के साथ भारत इस सीरीज़ को अपने नाम करने के मुहाने पर खड़ा है। दोनों ही T20I में भारत के गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को चारों खाने चित तो किया ही, इसके साथ ही भारतीय शीर्ष क्रम ने श्रीलंका की गेंदबाज़ों पर अपनी पकड़ को बनाए रखा। जिसके परिणामस्वरूप भारत को दोनों ही मुक़ाबलों में लक्ष्य हासिल करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।

श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन दोनों ही मुक़ाबलों में वे अपनी शुरुआत को नहीं भुना पाईं, जिसके चलते एक बार भी स्कोरबोर्ड पर उनका टोटल 130 के पार नहीं जा पाया। ओस की मौजूदगी में उनके गेंदबाज़ भी सतह से उतनी मदद नहीं प्राप्त कर सकीं। इस सीरीज़ में श्रीलंका के दल में नए चेहरों को मौक़ा दिया गया है और जून में होने वाले T20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना का उनके पास सुनहरा मौक़ा है।

भारत की ओर से नई खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है और दूसरे मुक़ाबले में उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट भी हासिल किए। एक अन्य नई खिलाड़ी जी कमालिनी को भी इस सीरीज़ में बाद में मौक़ा मिल सकता है।

हालिया प्रदर्शन

भारत : जीत, जीत, हार, जीत, हार (हालिया मुक़ाबला सबसे पहले)

श्रीलंका : हार, हार, बेनतीजा, हार, जीत

जेमिमाह रॉड्रिग्स और हसिनी परेरा पर रहेंगी नज़रें

पहले मुक़ाबले में 44 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स ने दूसरे मुक़ाबले में कैमियो की भूमिका अदा की और 15 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत की जीत सुनिश्चित की। आउट होने से पहले रॉड्रिग्स ने चार चौका और एक छक्का जड़ा। तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे मुक़ाबले में भी रॉड्रिग्स से काफ़ी उम्मीदें होंगी।

श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा का संघर्ष जारी है, परेरा दल की सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ों में एक हैं लेकिन इस प्रारूप में उनका अर्धशतक आना अभी बाक़ी है। T20I में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 46 है। वनडे प्रारूप में उन्होंने अपना पहला अर्धशतक हाल ही में महिला वनडे विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जड़ा था। इस सीरीज़ में भी वह बड़ी पारी खेलने में असफल रही हैं और दोनों बार 20 से अधिक के स्कोर पर स्पिन का शिकार बनी हैं। अपनी बारी का इंतज़ार कर रहीं युवा खिलाड़ियों के इतर श्रीलंका को उम्मीद होगी कि परेरा, चमरी अतापत्तू के साथ मिलकर अपने अनुभव का उपयोग करें।

अहम तथ्य और आंकड़े

  • स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा की जोड़ी ने महिला T20I में 84 साझेदारियों के साथ 2918 रन बनाए हैं। वे जल्द ही 3000 रन की साझेदारी करनी वाली पहली जोड़ी बन सकती हैं।

  • मंगलवार को दीप्ति शर्मा ने नवंबर 2019 के बाद पहली बार भारत के लिए T20I मुक़ाबला नही खेला। दीप्ति ने भारत के लिए इस प्रारूप में लगातार 92 मुक़ाबले खेले। महिला T20I में 150 विकेट पूरा करने के लिए उन्हें दो और विकेटों की दरकार है और महिला T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने से वह मात्र चार विकेट दूर हैं।

  • 92 T20I मुक़ाबलों में शेफ़ाली के नाम आठ प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड हैं, जो कि महिला T20I में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल किए गए तीसरे सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड हैं। इस मामले में वह केवल मिताली राज और हरमनप्रीत कौर से पीछे हैं।

आप इस मुक़ाबले से संबंधित टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित एकादश यहां पढ़ सकते हैं।

Comments