सितंबर में भारत की मेज़बानी करेगा बांग्लादेश

ESPNcricinfo स्टाफ़

बांग्लादेश इस साल घर पर 12 ODI खेलेगा © AFP/Getty Images

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2026 के लिए व्यस्त घरेलू अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर जारी किया है जिसमें बांग्लादेश 12 वनडे, नौ T20I और चार टेस्ट मैचों की मेज़बानी करेगा।

T20 विश्व कप 2026 के बाद मार्च में घरेलू सीज़न की शुरुआत होगी और पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए पाकिस्तान एक बार फिर मई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा। न्यूज़ीलैंड अप्रैल और मई में सफ़ेद गेंद दौरे पर आएगा जहां कीवी टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज़ खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया जून में जबकि भारत सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगा। न्यूज़ीलैंड की तरह वह भी तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज़ खेलेंगे। पहले भारत का यह दौरा अगस्त 2025 में ही होना था लेकिन इसे सितंबर 2026 के लिए टाल दिया गया था। BCB द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम में भारत के इस दौरे को भी शामिल किया गया है।

अक्तूबर-नवंबर में घरेलू सीज़न का समापन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो टेस्ट खेलकर होगा। अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों के अलावा श्रीलंका ए मई में दो चार दिवसीय और तीन वनडे का दौरा करेगा।

Comments