मैच (14)
Vitality Blast Men (1)
CPL (2)
ZIM vs SL (1)
BAN vs NL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG vs SA (1)
Women's One-Day Cup (4)
UAE Tri-Series (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टला

भारत को इसी साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना करना था लेकिन अब यह सीरीज़ सितंबर 2026 में खेली जाएगी

Towhid Hridoy tried to steady Bangladesh after early stutters, Bangladesh vs India, Champions Trophy, Dubai, February 20, 2025

भारत को अगले महीने ही तीन वनडे और तीन T20I के लिए बांग्लादेश जाना था  •  AFP/Getty Images

भारत का बांग्लादेश दौरा इस साल अब नहीं होगा, भारत को अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाना था। जहां भारत को तीन वनडे और तीन T20I सीरीज़ खेलना था। 17 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 के बीच प्रस्तावित ये द्विपक्षीय श्रृंखला अब इस साल नहीं खेली जाएगी। शनिवार को BCCI की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में इस बात की जानकारी दी गई है कि अब यह सीरीज़ अगले साल सितंबर में आयोजित होगी।
BCCI के द्वारा जारी रिलीज़ में कहा गया है कि, "BCCI और BCB के बीच आपसी समझौता हुआ है कि सफ़ेद गेंद की द्विपक्षीय श्रृंखला अभी टाल दी गई है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन वनडे और तीन T20I की सीरीज़ अब अगस्त 2025 की जगह सितंबर 2026 में खेली जाएगी। यह फ़ैसला दोनों बोर्ड के साथ हुई बातचीत के बाद लिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों देशों की प्रतिबद्धता को देखते हुए इसे रिशेड्यूल किया जा रहा है।"
इस प्रेस रिलीज़ में आगे ये भी कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भी इस सीरीज़ के लिए उत्साहित है और सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। BCCI की प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि इस दौरे के पूरे कार्यक्रम का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।
BCCI के साथ-साथ BCB के द्वारा भी इस दौरे के बारे में प्रेस रिलीज़ के ज़रिए इसे अब सितंबर 2026 में आयोजित होने की बात कही गई है।