WPL 2026: पेरी की कमी को कैसे भर पाएगी RCB?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2024 में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ख़िताब जीता था। लेकिन इसके अलावा उनके दो सीज़न औसत रहे हैं, जहां वे प्लेऑफ़ तक पहुंचने में नाकाम रही हैं। WPL 2026 में उनका सफ़र कैसा रहेगा, आइए देखते हैं टीम का प्रीव्यू?
पिछले सीज़न कैसा रहा था प्रदर्शन?
चौथे स्थान पर। 2024 की ख़िताबी जीत के बाद उनका 2025 का सीज़न निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने आठ में से सिर्फ़ तीन मैच जीते और टीम, तीन सीज़न में दूसरी बार नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी। RCB ने गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ जीत के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन लगातार पांच हार ने उनके अभियान को पटरी से उतार दिया।
2026 में नया क्या है?
सबसे बड़ी बात एलीस पेरी नहीं होंगी। RCB को अपनी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली और चौथी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी के बिना उतरना होगा, क्योंकि पेरी ने रिटेन होने के बावजूद निजी कारणों से आगामी सीज़न से नाम वापस ले लिया।
उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर सायली सतघरे को शामिल किया गया है। मुख्य कोच मालोलन रंगराजन ने नीलामी के बाद ESPNcricinfo से कहा था कि RCB ने नीलामी में "सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी आक्रमण चुनने" का लक्ष्य रखा था, और काफ़ी हद तक वे इसमें सफल रहे। टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल हैं और यह दल ऑलराउंडर्स से भरा हुआ है।
पूजा वस्त्रकर, ग्रेस हैरिस, अरुंधति रेड्डी, नेडीन डी क्लर्क और राधा यादव बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकती हैं, जबकि लॉरेन बेल तेज़ गेंदबाज़ी में नई एडिशन हैं। बल्लेबाज़ी में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ जॉर्जिया वॉल के साथ 27 वर्षीय महाराष्ट्र की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ गौतमी नाइक को भी जोड़ा गया है।
RCB का बैकरूम स्टाफ़ भी नया है। रंगराजन मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि ल्यूक विलियम्स BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ प्रतिबद्धताओं के कारण इस बार मौजूद नहीं होंगे। इंग्लैंड की पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आन्या श्रबसोल को गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है।
अपनी राय दें
ताक़त और कमज़ोरी
RCB की नीलामी शानदार रही है और काग़ज़ पर उनके पास पांचों टीमों में सबसे मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण है। बेल, वस्त्रकर और रेड्डी के रूप में उनके पास नई गेंद के तीन विकल्प हैं, जबकि डी क्लर्क मध्य ओवरों में भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज़ हैं। स्पिन विभाग की कमान राधा यादव और श्रेयंका पाटिल संभालेंगी और ज़रूरत पड़ने पर हैरिस भी योगदान दे सकती हैं। फ़ील्डिंग में भी RCB मज़बूत दिखती है, लेकिन बल्लेबाज़ी में पिछले तीन सीज़न की धुरी रही पेरी के बिना वे कैसा प्रदर्शन करती हैं, यह देखना होगा। स्मृति मांधना की कप्तानी की भी पेरी की अनुपस्थिति में कड़ी परीक्षा होगी।
एक और चिंता का विषय मांधना के अलावा अनुभवी भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ की कमी है। नाइक शीर्ष स्तर पर अभी परखी नहीं गई हैं, जबकि दयालन हेमलता को मिले सीमित मौक़ों में ख़ास सफलता नहीं मिली है।
इन पर रहेंगी नज़रें
गौतमी नाइक: नाइक नागालैंड, बड़ौदा और महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुकी हैं और अब उन्हें WPL में मौक़ा मिला है। लंबी क़द-काठी की यह शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ वींमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में रत्नागिरी जेट्स के लिए छह पारियों में 173 रन बनाकर तीसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, जहां उन्होंने मांधना के साथ ओपनिंग की थी। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के साथ सीनियर वीमेंस T20 टूर्नामेंट भी जीता है। उनका कवर ड्राइव बेहद आकर्षक है और उनकी लंबी क़द-काठी उन्हें गेंद की पिच तक आसानी से पहुंचने में मदद करती है। 27 वर्षीय नाइक की ऑफ़ स्पिन भी उपयोगी साबित हो सकती है।
पूजा वस्त्रकर: वस्त्रकर अनुभवी ऑलराउंडर हैं, लेकिन चोटों के कारण कुछ समय से सुर्ख़ियों से दूर रही हैं। उन्हें इस साल की नीलामी में 85 लाख रुपये में ख़रीदा गया, लेकिन कई चोटों के चलते उन्होंने अक्टूबर 2024 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रही थीं और RCB को भरोसा है कि वे सीज़न शुरू होने तक फ़िट होंगी। फ़िट और लय में लौटी वस्त्रकर RCB ही नहीं, भारत के लिए भी बेहतरीन ख़बर होंगी।
संभावित सर्वश्रेष्ठ एकादश और बाक़ी दल
1 स्मृति मांधना (कप्तान), 2 जॉर्जिया वॉल, 3 गौतमी नाइक, 4 ग्रेस हैरिस, 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 नेडीन डी क्लर्क, 7 पूजा वस्त्रकर, 8 राधा यादव, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 लॉरेन बेल
बाक़ी दल: दयालन हेमलता, सायली सतघरे, प्रेमा रावत, लिंसी स्मिथ, कुमार प्रत्युषा
पहले तीन मुक़ाबले
9 जनवरी बनाम मुंबई इंडियंस
12 जनवरी बनाम यूपी वॉरियर्ज़
16 जनवरी बनाम गुजरात जायंट्स
आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं