WPL 2026: क्या नई गुजरात जायंट्स की टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार बनेगी?
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले दो सीज़न में अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के बाद पिछले सीज़न गुजरात जायंट्स (GG) ने प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। क्या इस सीज़न वह एक क़दम आगे जाएंगे?
पिछले साल टीम का सफ़र कैसा रहा था?
WPL के पिछले सीज़न में GG की टीम पहली बार नॉकआउट में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था। लीग स्टेज में जायंट्स की टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
2026 में क्या है नया?
बहुत कुछ। GG ने सिर्फ़ दो खिलाड़ियों- कप्तान ऐश्ली गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन किया, लेकिन नीलामी में उन्होंने काफ़ी अच्छे फ़ैसले लिए और कई बड़े खिलाड़ियों को अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सोफ़ी डिवाइन को उन्होंने 2 करोड़ रूपये में अपने टीम में शामिल किया।
इसके अलावा उन्होंने कई ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया, जिसमें जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, कनिका आहूजा और आयुषी सोनी शामिल हैं। साथ ही पिछले सीज़न टीम का हिस्सा रहीं, भारतीय खिलाड़ियों को भी उन्होंने फ़िर से अपनी टीम में शामिल किया जिसमें भारती फूलमाली, काश्वी गौतम और तनुजा कंवर प्रमुख हैं।
बल्लेबाज़ी में डैन वाएट और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया भी शामिल हैं और गेंदबाज़ी आक्रमण में तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह और तितास साधु के साथ बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ मौजूद हैं। टीम की नई खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ हैप्पी कुमारी, बल्लेबाज़ शिवानी सिंह और ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं।
मज़बूती और कमजोरी
मूनी और गार्डनर के साथ शीर्ष क्रम में डिवाइन के आने से बल्लेबाज़ी काफ़ी मज़बूत हो जाएगी। अगर टीम का संतुलन सही रहा तो एकादश में वाएट को भी मौक़ा मिल सकता है। पिछले साल वाएट और मूनी ने मिलकर 2739 T20 रन बनाए थे, जिसमें वाएट के नाम ज़्यादा रन थे।
वेयरहम भी उपयोगी बल्लेबाज़ी कर सकती हैं, लेकिन भारतीय मध्यक्रम और निचले-मध्यक्रम को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। अगर GG का शीर्ष क्रम नहीं चले तो आहूजा और सोनी के ऊपर ज़िम्मेदारी रहेगी।
गार्डनर, गौतम और कंवर के साथ रेणुका, साधु और वेयरहम के आने से GG की गेंदबाज़ी काफ़ी सुधरी हुई दिख रही है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
बेथ मूनी: पिछले साल 36 T20 में 1340 रन बनाने वाली मूनी टूर्नामेंट में बढ़िया फ़ॉर्म में आ रही हैं और जायंट्स की सबसे अहम बल्लेबाज़ हैं। WBBL 2025-26 में भी मूनी ने एक शतक और तीन अर्धशतक एवं 45.75 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 549 रन बनाए।
आयुषी सोनी: जब सोनी 20 साल की थी, तब हरमनप्रीत कौर ने उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की थी। उसके बाद से सोनी ने घरेलू क्रिकेट में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में भारत के लिए T20I डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला था। सीनियर महिला इंटर-ज़ोनल T20 ट्रॉफ़ी में सोनी ने पांच पारियों में 160 रन बनाए थे और अब वह WPL में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं, जहां वह ख़ुद को साबित करने की कोशिश में रहेंगी।
सर्वश्रेष्ठ एकादश और बाक़ी दल
1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 सोफ़ी डिवाइन, 3 भारती फूलमाली/यास्तिका भाटिया, 4 ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 कनिका आहूजा, 7 आयुषी सोनी, 8 काश्वी गौतम, 9 तनुजा कंवर, 10 तितास साधु, 11 रेणुका सिंह
बाक़ी दल: डेनिएल वाएट, किम गार्थ, हैप्पी कुमारी, अनुष्का शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिवानी सिंह
पहले तीन मैच
जनवरी 10 बनाम यूपी वॉरियर्ज़ जनवरी 11 vs दिल्ली कैपिटल्स जनवरी 13 vs मुंबई इंडियंस
श्रीनिधि रामानुजम ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।