हरमनप्रीत, सिवर-ब्रंट और कैरी ने दिलाई MI को पहली जीत

Nicola Carey ने अपने पहले ओवर में ही निकाले दो बड़े विकेट © BCCI

MI 195/4 (हरमनप्रीत 74*, सिवर-ब्रंट 70, नंदनी 26 पर दो) ने DC 145 (हेनरी 56, कर 24 पर तीन, कैरी 37 पर तीन) को 50 रन से हराया

नैट सिवर-ब्रंट (70) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (74*) की शानदार पारियों के बाद एमेलिया कर (3/24) और निकोला कैरी (3/37) की शानदार गेंदबाज़ी ने मुंबई इंडियंस (MI) को WPL 2026 में पहली जीत दिला दी है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रनों के बड़े अंतर से हराया है।

मरीज़ान काप ने लेग स्टंप के बाहर वाइड के साथ पारी की शुरुआत की थी जिस पर एक अतिरिक्त रन भागकर भी लिया गया था। हालांकि, इसके बाद जी कमालिनी को उन्होंने अगली छह गेंदों पर लगातार डॉट कराया। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही शिनेल हेनरी ने कर को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटा दिया। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को दूर से ड्राइव करने के प्रयास में उन्होंने बाहरी किनारा लगाया जिस पर लिज़ेल ली ने दांयी ओर डाइव लगाते हुए खूबसूरत कैच पकड़ा। तीसरे नंबर पर आई सिवर-ब्रंट ने अपनी पहली पांच गेंदों में दो चौके लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। 

सिवर-ब्रंट जहां लगातार चौके निकाल रही थीं वहीं दूसरे छोर पर कमालिनी फंसी हुई थीं और पहली 10 गेंदों में उनके बल्ले से केवल दो रन ही निकले थे। नंदनी शर्मा को लगातार दो चौके लगाकर कमालिनी ने अपनी बेड़ियां तोड़ने की कोशिश की, लेकिन डेब्यू मैच खेल रहीं नंदनी ने उन्हें फंसा लिया 19 गेंदों में 16 रनों पर उनकी पारी समाप्त हुई। सिवर-ब्रंट ने 32 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत के साथ मिलकर 44 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की। 13 चौकों के साथ 46 गेंदो में 70 रन बनाने के बाद वह पारी के 15वें ओवर में आउट हुईं।

हरमनप्रीत ने अपनी पारी को जारी रखा और कैरी के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 25 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी में कैरी ने केवल 12 गेंदों में 21 रनों का अहम योगदान दिया। श्री चरणी द्वारा फेंके गए आख़िरी ओवर में हरमनप्रीत ने चार चौके लगाए और MI को 195 के स्कोर तक पहुंचाया। वह 42 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनकी पारी में आठ चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे। DC के लिए नंदनी ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उन्होंने 5.2 ओवरों में ही केवल 33 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसमें कप्तान जेमिमाह रॉड्रिग्स (1), शेफ़ाली वर्मा (8), लॉरा वुलफ़ार्ट (9) और WPL डेब्यू कर रही लिज़ेल ली (10) के विकेट शामिल थे। WPL में DC ने पहली बार पावरप्ले में चार विकेट गंवाए। इससे पहले उन्होंने पावरप्ले में अधिकतम तीन विकेट गंवाए थे जो 2023 सीज़न में गुजरात और मुंबई के ख़िलाफ़ हुआ था। उनसे पहले WPL की अन्य सभी टीमों ने  कम से कम एक बार पावरप्ले में चार या उससे ज़्यादा विकेट गंवाए हैं।

 कैरी ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाए थे और सातवें ओवर में भी उन्हें एक सफलता मिली जिससे DC का स्कोर 46/5 हो गया। हेनरी ने निकी प्रसाद (12) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी की। हेनरी ने 30 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। WPL में सात नंबर या उससे नीचे खेलते हुए दो अर्धशतक लगाने वाली हेनरी पहली बल्लेबाज़ बनी हैं। 18वें ओवर की पहली गेंद पर कर ने उन्हें कैच आउट कराकर DC की सभी उम्मीदों को समाप्त कर दिया। 33 गेंदों में 56 रनों की अपनी पारी में हेनरी ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

नीरज पाण्डेय ESPNcricinfo हिंदी में एसोसिएट सब-एडिटर हैं। @Messikafan

Comments