अय्यर और बिश्नोई की भारतीय T20 टीम में वापसी

ESPNcricinfo स्टाफ़

श्रेयस अय्यर ने आख़िरी बार दिसंबर 2023 में कोई T20I खेला था © Associated Press

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज़ के लिए चोटिल वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा की जगह क्रमशः रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। BCCI की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अय्यर को सिर्फ़ पहले तीन मैचों के लिए ही टीम में जोड़ा गया है, जबकि तिलक भी सिर्फ़ पहले तीन मैचों के लिए बाहर हैं। वहीं वॉशिंगटन पूरी सीरीज़ से बाहर हैं और उनकी जगह बिश्नोई लेंगे।

वॉशिंगटन ने 11 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे में गेंदबाज़ी के दौरान "निचली पसली के हिस्से में अचानक दर्द महसूस होने" के बाद स्कैन करवाए थे। इसके बाद उन्होंने एक विशेषज्ञ से परामर्श किया, जिसमें उन्हें साइड स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई। उन्हें कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई है। इसके बाद वह अपनी चोट की आगे के प्रबंधन के लिए BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) में रिपोर्ट करेंगे।

वहीं तिलक को हाल ही में राजकोट में टेस्टिकुलर सर्ज़री कराने के बाद पहले तीन T20I से बाहर कर दिया गया था। 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 विश्व कप से पहले यह भारत की आख़िरी सीरीज़ है।

अय्यर ने आख़िरी बार दिसंबर 2023 में कोई T20I खेला था और वह पिछले दो सालों से भारतीय T20 योजनाओं का हिस्सा नहीं थे। वहीं बिश्नोई ने अपना पिछला T20I लगभग एक साल पहले मुंबई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था। इस सीज़न के सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के सात मैचों में उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए थे।

न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए भारत की अपडेटेड T20I टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

Comments